Mp Rewa: युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
Rewa News: विवाद होने पर साथियों को बुलाकर चाकू से किया हमला।;
MP Rewa: बिछिया थाना अंतर्गत एसएएफ चौराहे के समीप बीती रात युवक पर चाकू से हमला किया गया। घायल युवक शिवेन्द्र गुप्ता को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां से युवक की सामान्य हालत होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया गया है कि बिछिया पुलिस ने युवक पर हमला करने में शामिल दो आरोपियों को पकड़ लिया है।
क्या है मामला
बताया गया है कि युवक एसएएफ चौराहे के समीप चाट ठेले का कार्य करता है। जहां मौके पर पहुंचे युवक का आरोपियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी युवक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद मौके पर पहुचें आधा दर्जन आरोपियों ने युवक से विवाद करते हुए उसके हांथ पर चाकू से हमला कर दिया। शोर सुन कर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों को देख आरोपी भाग गए।
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाए
बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने लगे। लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया। आरोपी युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी दस्तयाब कर लिया है। आरोपी युवकों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया।
वर्जन
युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। फरियादी द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी गई है। आरोपी युवकों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया।
जगदीश सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बिछिया