Result of Mauganj Assembly Election 2023: नवगठित जिला मऊगंज की मऊगंज विधानसभा में मतदाताओं ने जिला बनने की खुशी व उसके विकास के नाम पर वोट करने की बात कही थी। रविवार को आए चुनाव परिणाम ने यह साफ कर दिया कि वह भाजपा के लिए था। यहां परिवर्तन की बातें हवा-हवाई साचित हुई। भाजपा पर नाराजगी जताने वाले मतदाताओं की एकजुटता यहां पर काम नहीं आई। विंध्य क्षेत्र में अन्य सीटों के साथ मऊगंज में भी कमल ने परचम लहरा दिया। भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप पटेल विजयी रहे। पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना को इस वर्ष फिर दूसरी बार भी दूसरे स्थान पर ही अटका दिया गया। शुरू से ही वह दूसरे स्थान पर ही रहे और पूरी गिनती तक वह इस स्थान से न ही ऊपर आए और न ही नीचे गए। 7 हजार से अधिक वोटों से उनको हार मिली। हालांकि यह पिछले वर्ष 2018 के चुनाव में उनकी हार 13 हजार मतों से हुई थी। इस वर्ष विजेता प्रदीप पटेल को वर्ष 2018 की अपेक्षा 23 हजार वोट अधिक मिले हैं लेकिन उनकी जीत का अंतर करीब 6 हजार वोट कम रहा। वहीं क्षेत्र में बीएसपी प्रत्याशी भैयालाल कोल भी सम्मानजनक तीसरे स्थान पर रहे। रविवार को मतगणना शुरू होते ही प्रत्याशियों सहित समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद एक के बाद एक चरण में हो रही गणना पर समर्थकों को अपने विजेता की जीत-हार को लेकर उत्सुकता दिखी। समर्थकों के साथ-साथ आम जनता भी चुनावी परिणाम की जानकारी लेने पहुंचे। लोग अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत-हार की चर्चाएं करते चरण दर चरण वोटों की संख्या जानने में लगे रहे। व्यक्ति विशेष के लिए वोट करने वाले मतदाताओ का कोई खास असर परिणाम में देखने को नहीं मिला। न ही सीएम शिवराज सिंह के प्रति नाराजगी व विधायक प्रदीप पटेल के बयानों की बात कर विरोध करने वाले मतदाताओं द्वारा किया जा रहा तथाकथित परिवर्तन क्षेत्र में काम आया। 18 साल में विकास की बात करने वाले व मऊगंज को जिला बनने की बात करने वाले मतदाताओं ने आखिरकार क्षेत्र में दूरी बार कमल खिला ही दिया।मऊगंज विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए गए हैं। मऊगंज विधानसभा सीट के 251 मतदान केन्द्रों में कुल 67.91 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। यहां कुल 15 प्रत्याशियों के लिए 63.92 % पुरुष और 72.27 % महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। मऊगंज विधानसभा चुनाव परिणाम 2023प्रत्याशीपार्टीईवीएम वोट्सपोस्टल वोट्सकुल वोट्सवोट प्रतिशतप्रदीप पटेल (जीते)भाजपा698602597011945.14सुखेन्द्र सिंह बन्नाकांग्रेस623935526294540.52भइयालाल कोलबीएसपी1235442123967.98उमेश त्रिपाठीआप37212637472.41सिरमौर विधानसभा चुनाव 2018 का परिणामपार्टीकुल प्राप्त वोटवोट %प्रत्याशीBJP4775335.38प्रदीप कुमार पटेलINC3666127.16सुखेन्द्र सिंह बन्नाBSP2841321.05मृगेंद्र सिंह
Result of Mauganj Assembly Election 2023: नवगठित जिला मऊगंज की मऊगंज विधानसभा में मतदाताओं ने जिला बनने की खुशी व उसके विकास के नाम पर वोट करने की बात कही थी। रविवार को आए चुनाव परिणाम ने यह साफ कर दिया कि वह भाजपा के लिए था। यहां परिवर्तन की बातें हवा-हवाई साचित हुई। भाजपा पर नाराजगी जताने वाले मतदाताओं की एकजुटता यहां पर काम नहीं आई। विंध्य क्षेत्र में अन्य सीटों के साथ मऊगंज में भी कमल ने परचम लहरा दिया। भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप पटेल विजयी रहे। पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना को इस वर्ष फिर दूसरी बार भी दूसरे स्थान पर ही अटका दिया गया। शुरू से ही वह दूसरे स्थान पर ही रहे और पूरी गिनती तक वह इस स्थान से न ही ऊपर आए और न ही नीचे गए। 7 हजार से अधिक वोटों से उनको हार मिली। हालांकि यह पिछले वर्ष 2018 के चुनाव में उनकी हार 13 हजार मतों से हुई थी। इस वर्ष विजेता प्रदीप पटेल को वर्ष 2018 की अपेक्षा 23 हजार वोट अधिक मिले हैं लेकिन उनकी जीत का अंतर करीब 6 हजार वोट कम रहा। वहीं क्षेत्र में बीएसपी प्रत्याशी भैयालाल कोल भी सम्मानजनक तीसरे स्थान पर रहे। रविवार को मतगणना शुरू होते ही प्रत्याशियों सहित समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद एक के बाद एक चरण में हो रही गणना पर समर्थकों को अपने विजेता की जीत-हार को लेकर उत्सुकता दिखी। समर्थकों के साथ-साथ आम जनता भी चुनावी परिणाम की जानकारी लेने पहुंचे। लोग अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत-हार की चर्चाएं करते चरण दर चरण वोटों की संख्या जानने में लगे रहे। व्यक्ति विशेष के लिए वोट करने वाले मतदाताओ का कोई खास असर परिणाम में देखने को नहीं मिला। न ही सीएम शिवराज सिंह के प्रति नाराजगी व विधायक प्रदीप पटेल के बयानों की बात कर विरोध करने वाले मतदाताओं द्वारा किया जा रहा तथाकथित परिवर्तन क्षेत्र में काम आया। 18 साल में विकास की बात करने वाले व मऊगंज को जिला बनने की बात करने वाले मतदाताओं ने आखिरकार क्षेत्र में दूरी बार कमल खिला ही दिया।मऊगंज विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए गए हैं। मऊगंज विधानसभा सीट के 251 मतदान केन्द्रों में कुल 67.91 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। यहां कुल 15 प्रत्याशियों के लिए 63.92 % पुरुष और 72.27 % महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। मऊगंज विधानसभा चुनाव परिणाम 2023प्रत्याशीपार्टीईवीएम वोट्सपोस्टल वोट्सकुल वोट्सवोट प्रतिशतप्रदीप पटेल (जीते)भाजपा698602597011945.14सुखेन्द्र सिंह बन्नाकांग्रेस623935526294540.52भइयालाल कोलबीएसपी1235442123967.98उमेश त्रिपाठीआप37212637472.41सिरमौर विधानसभा चुनाव 2018 का परिणामपार्टीकुल प्राप्त वोटवोट %प्रत्याशीBJP4775335.38प्रदीप कुमार पटेलINC3666127.16सुखेन्द्र सिंह बन्नाBSP2841321.05मृगेंद्र सिंह