Result of Deotalab Assembly Election 2023: देवतालाब विधानसभा चुनाव के मुकाबले में एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी ने प्रदेश सरकार और अपने कामकाज का लोहा मनवाया। प्रदेश में भले ही परिवर्तन की लहर की बात चलती रही हो, लेकिन देवतालाब में यह लहर ठहराव के वक्त में तब्दील हो गई और भाजपा को जीत दिलाई क्षेत्र में कांग्रेस ने जहां एकजुटता दिखाई। वहीं बसपा ने एक मौका मांगा था लेकिन मतदाताओं ने अपने पुराने प्रत्याशी पर ही भरोसा जताते हुये उसे जीत दिलाई। देवतालाब की तरह ही रीवा जिले के सात विधानसभा में मतदाताओं ने परिवर्तन की लहर को ठहराव में तब्दील कर दिया और भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम देवतालाब विधानसभा से लगातार चौथी बार जीत का सहरा पहना दिया। देवतालाब के विधानसभा चुनाव में गिरीश गौतम के ही सगे भतीजे कांग्रेस प्रत्साशी पोश गौतम को मुंह की खानी पड़ी। इतना ही नहीं पिछले वर्ष दूसरे स्थान पर रहीं सीमा जयवीर सिंह भी चौथे स्थान पर खिसक गईं। रविवार की सुबह इंजीनियरिंग कालेज में शुरू हुई मतगणना के बाद प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थल पर जुटनी शुरू हो गई थी। क्षेत्र के समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही समर्थक अपने अपने प्रत्याशी के आवास पहुंच गए और मतगणना के आने वाले परिणामों पर जीत हार के कयास लगाते रहे। देवतालाब विधानसभा में भाजपा ने एकतरफा परिणाम सामने लाए। भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम ने पहले ही राउंड में 584 वोट से बढ़त हासिल की और वह लगातार अंतिम 20 राउंड तक यह बढ़त 24386 वोट से जीत में बदल गई। सुबह से लेकर शाम तक भाजपा प्रत्याशी एक ही स्थान पर रहे। कांग्रेस दूसरे और बसपा तीसरे स्थान पर रही। देवतालाब में जीत हार का यह अंतर कोई नया रहा। गौरतलब है कि देवतालाब के भाजपा प्रत्याशी लगातार पांचवीं बार विधायक बने। गौतम ने एक बार मनगवां से जीत हासिल की थी और तीन बार देवतालाब से विधायक रहे। यह पांचवां मौका है जब गिरीश गौतम ने एक बार फिर जीत का सेहरा पहना है। हालांकि परिणाम पांच राउंड के बाद एकतरफा हो चुके थे, लेकिन जीत की घोषणा सुनते ही जहां विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने आतिशबाजी व गाजे बाजे के साथ खुशी का इजहार किया। देवतालाब से चौथी बार विधायक बने गिरीश गौतम से क्षेत्र की जनता क्षेत्र के विकास की उम्मीद कर रही है। मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए गए हैं। देवतालाब विधानसभा सीट के 267 मतदान केन्द्रों में कुल 63.20 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। यहां कुल 15 प्रत्याशियों के लिए 59.81 % पुरुष और 66.91 % महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। देवतालाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 प्रत्याशीपार्टीईवीएम वोट्सपोस्टल वोट्सटोटल वोट्सवोट प्रतिशतगिरीश गौतम (जीत)भाजपा633853376372240.99पदमेश गौतमकांग्रेस387675693833625.3अमरनाथ पटेलबीएसपी301141373025119.46सीमा जयवीर सिंह सेंगरएसपी1410052141529.1देवतालाब विधानसभा चुनाव 2018 का परिणामपार्टीकुल प्राप्त वोटवोट %प्रत्याशीBJP4504333.23गिरीश गौतमBSP4396332.43सीमा जयवीर सिंह सेंगरINC3038322.41विद्यावती पटेल
Result of Deotalab Assembly Election 2023: देवतालाब विधानसभा चुनाव के मुकाबले में एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी ने प्रदेश सरकार और अपने कामकाज का लोहा मनवाया। प्रदेश में भले ही परिवर्तन की लहर की बात चलती रही हो, लेकिन देवतालाब में यह लहर ठहराव के वक्त में तब्दील हो गई और भाजपा को जीत दिलाई क्षेत्र में कांग्रेस ने जहां एकजुटता दिखाई। वहीं बसपा ने एक मौका मांगा था लेकिन मतदाताओं ने अपने पुराने प्रत्याशी पर ही भरोसा जताते हुये उसे जीत दिलाई। देवतालाब की तरह ही रीवा जिले के सात विधानसभा में मतदाताओं ने परिवर्तन की लहर को ठहराव में तब्दील कर दिया और भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम देवतालाब विधानसभा से लगातार चौथी बार जीत का सहरा पहना दिया। देवतालाब के विधानसभा चुनाव में गिरीश गौतम के ही सगे भतीजे कांग्रेस प्रत्साशी पोश गौतम को मुंह की खानी पड़ी। इतना ही नहीं पिछले वर्ष दूसरे स्थान पर रहीं सीमा जयवीर सिंह भी चौथे स्थान पर खिसक गईं। रविवार की सुबह इंजीनियरिंग कालेज में शुरू हुई मतगणना के बाद प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थल पर जुटनी शुरू हो गई थी। क्षेत्र के समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही समर्थक अपने अपने प्रत्याशी के आवास पहुंच गए और मतगणना के आने वाले परिणामों पर जीत हार के कयास लगाते रहे। देवतालाब विधानसभा में भाजपा ने एकतरफा परिणाम सामने लाए। भाजपा प्रत्याशी गिरीश गौतम ने पहले ही राउंड में 584 वोट से बढ़त हासिल की और वह लगातार अंतिम 20 राउंड तक यह बढ़त 24386 वोट से जीत में बदल गई। सुबह से लेकर शाम तक भाजपा प्रत्याशी एक ही स्थान पर रहे। कांग्रेस दूसरे और बसपा तीसरे स्थान पर रही। देवतालाब में जीत हार का यह अंतर कोई नया रहा। गौरतलब है कि देवतालाब के भाजपा प्रत्याशी लगातार पांचवीं बार विधायक बने। गौतम ने एक बार मनगवां से जीत हासिल की थी और तीन बार देवतालाब से विधायक रहे। यह पांचवां मौका है जब गिरीश गौतम ने एक बार फिर जीत का सेहरा पहना है। हालांकि परिणाम पांच राउंड के बाद एकतरफा हो चुके थे, लेकिन जीत की घोषणा सुनते ही जहां विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने आतिशबाजी व गाजे बाजे के साथ खुशी का इजहार किया। देवतालाब से चौथी बार विधायक बने गिरीश गौतम से क्षेत्र की जनता क्षेत्र के विकास की उम्मीद कर रही है। मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए गए हैं। देवतालाब विधानसभा सीट के 267 मतदान केन्द्रों में कुल 63.20 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। यहां कुल 15 प्रत्याशियों के लिए 59.81 % पुरुष और 66.91 % महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। देवतालाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 प्रत्याशीपार्टीईवीएम वोट्सपोस्टल वोट्सटोटल वोट्सवोट प्रतिशतगिरीश गौतम (जीत)भाजपा633853376372240.99पदमेश गौतमकांग्रेस387675693833625.3अमरनाथ पटेलबीएसपी301141373025119.46सीमा जयवीर सिंह सेंगरएसपी1410052141529.1देवतालाब विधानसभा चुनाव 2018 का परिणामपार्टीकुल प्राप्त वोटवोट %प्रत्याशीBJP4504333.23गिरीश गौतमBSP4396332.43सीमा जयवीर सिंह सेंगरINC3038322.41विद्यावती पटेल