रीवा में दो दुकानों में टूटे ताले, नगदी सहित कीमती सामान ले गए चोर

MP Rewa News: फरियादियों की माने तो बुधवार को मतदान का दिन होने के कारण दोनों दुकानें बंद थी, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने दुकान में चोरी की।;

Update: 2022-07-14 11:55 GMT

MP Rewa News: शहर के समान थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी करते हुए दो दुकानों में रखी नगदी सहित सामान चुरा ले गए हैं। दुकान संचालकों द्वारा चोरी की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि समान थाना क्षेत्र में उर्रहट निवासी जय प्रकाश सिंह की टाइल्स और द्वारिका नगर निवासी आकाश राम स्वामी की कपड़ों की दुकान है। गुरूवार की सुबह जब दुकान संचालक अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ मिला। दुकान के काउंटर में रखी नगदी गायब थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

क्या ले गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि टाइल्स दुकान में चोरी करते हुए चोरों ने यहां के काउंटर में रखे 25 हजार सहित अन्य कीमती सामान ले गए हैं। इसी प्रकार कपड़े की दुकान में चोरी करते हुए चोरों ने यहां रखे 45 हजार सहित कपडे़ अपने साथ चुरा ले गए हैं।

दुकान थी बंद

फरियादियों की माने तो बुधवार को मतदान का दिन होने के कारण दोनो दुकानें बंद थी। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने दुकान में चोरी की। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के कारण जहां पिछले कुछ समय से पुलिस मुस्तैदी के साथ दिन रात ड्यूटी में लगी हुई थी, वहीं बीते दिवस पुलिस ने थोड़ी से ढिलाई क्या बरती चोरों ने दो दुकानों में हाथ साफ कर दिया।

ले गए सीसीटीवी

पुलिस ने बताया कि दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे। आरोपी अपने साथ सीसीटीवी कैमरे, सेट टॉप और डीपीआर भी ले गए हैं। हालांकि एक कैमरा आरोपियों की नजर में नहीं आया। बताया गया है कि एक कैमरे में आरोपियों की चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज कैद हो गई है।

Tags:    

Similar News