सिरमौर एसडीएम पर हो सकती है कार्रवाई, संयुक्त आयुक्त ने कलेक्टर को लिखा पत्र, डॉ. से गाली-गलौज का है मामला

MP Rewa News: रीवा जिले के सिरमौर एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने संयुक्त आयुक्त ने कलेक्टर को लिखा पत्र।;

Update: 2022-07-15 12:58 GMT

MP Rewa News: जिले के सिरमौर एसडीएम (Sirmaur SDM) नीलमणि अग्निहोत्री के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती हैं। संयुक्त आयुक्त ने कलेक्टर को पत्र लिख कर एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।


डॉक्टरों के आवेदन पर एक्शन

जारी पत्र के तहत भारतीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज इंदुलकर, सचिव डॉ. एके तिवारी, डॉ. प्रशांत शुक्ला एवं 25 अन्य डॉक्टरों ने कमिश्नर रीवा को एक ज्ञापन पत्र सौंपा था और उन्होने एसडीएम (SDM) के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास नीलेश पारिख ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

बीएमओं से हुआ था विवाद

जानकारी के तहत चुनाव कार्य के दौरान मतदान दल को दिए जाने वाले दवा किट को लेकर सिरमौर एसडीएम एवं बीएमओं डॉ. शुक्ला के बीच विवाद हो गया था। जिस पर डॉक्टरों ने एसडीएम पर गाली-गलौज करने का अरोप लगाते हुए कमिश्नर रीवा को ज्ञापन पत्र देकर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

Tags:    

Similar News