योगी आदित्यनाथ के कायल हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता, अतीक अहमद की मौत पर कहा..
Sidhu Musewala के पिता ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ करते हुए पंजाब सरकार को आईना दिखाया है;
Sidhu Musewala's father Admire Yogi Adityanath: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुए 11 महीने बीत गए हैं. लेकिन उनकी हत्या करवाने वाला गैंगस्टर गोल्डी बराड़ अबतक पकड़ा नहीं गया है. ऐसे में सिद्धू मूसेवाला के परिवार वाले न्याय की मांग कर रहे हैं. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को कोसा है और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने योगी आदित्यनाथ के काम करने के तरीके की तारीफ की है, उन्होंने कहा है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ आपराधिक तत्वों को पनपने नहीं दे रहे हैं. वो अपने राज्य से गैंगस्टरों का सफाया कर रहे हैं. काश पंजाब में ही कोई ऐसा सीएम होता
भगवंत मान सरकार को खूब कोसा
एक तरफ मूसेवाला के पिता योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अपने राज्य के मुख्य मंत्री भगवंत मान को कोस रहे हैं. उन्होंने कहा कि- यूपी में गैंगस्टर्स का सफाया हो रहा है मगर पंजाब की जेलों में गैंगस्टरों को सुविधाएं दी जा रही हैं. हमारा परिवार 10 महीने से दर-दर की ठोकरे खा रहा है.
उन्होंने जालंधर में लोगों से कहा- एक साल में सरकार ने ऐसा क्या कर दिया है कि इन्हे वोट दिया जाए? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कभी पंजाब का भला नहीं किया, लेकिन पंजाब की सरकार तो हमारे नौजवानों को जेलों में बंद कर रही है
उन्होंने कहा- अगर आप लोग मेरे बेटे सिद्धू मूसेवाला को चाहते हैं तो आप की पंजाब सरकार को वोट ना डालें, जालंधर बाई इलेक्शन में वोट ना करें। पंजाब सरकार मेरे बेटे को इंसाफ नहीं दिलाना चाहती है. हमें तो सरकार के MLA धमकी दे रहे हैं, जिससे हम कभी नहीं डरेंगे अपने बेटे के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे