भूख से तड़पते बच्चों का पेट भरने के लिए मां 500 रुपए उधार लेने गई, अजनबी लोगों ने 50 लाख रुपए दे दिए

Strangers gave 50 lakh rupees to a mother of starving children: मां अपने बच्चे को खाना खिलाने के लिए 500 रुपए उधार मांगने गई थी, लोगों ने 50 लाख रुपए दे दिए;

Update: 2022-12-21 12:17 GMT

Strangers gave 50 lakh rupees to a mother of starving children: दुनिया का सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है, अगर आप दूसरों की मदद नहीं करते और उनकी समस्या को नहीं समझते तो आप का इंसान होना ही बेकार है. इंसानियत का सबसे बड़ा उदाहरण केरल में देखने को मिला है. जहां भूख से तड़प रहे बच्चों की मां उनका पेट भरने के लिए 500 रुपए उधार लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही  थी तभी कुछ अजनबी लोगों उसे 50 लाख रुपए दे दिए. 

चाहिए थे 500 लोगों ने दे दिए 50 लाख 

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक 46 साल की सुभ्रदा एक विधवा है, पति के गुजरने के बाद घर का खर्च और बच्चों के लिए दो वक़्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रहा था. हालत ऐसे हो गए थे कि सुभद्रा के बच्चे भूख के चलते बेहद कमजोर हो गए थे. सुभद्रा ने अपने बच्चों की टीचर गिरिजा हरिकुमार के पास 500 रुपए उधार लेने के लिए गई थी. तभी गिरिजा हरिकुमार ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे सुभद्रा और उसने बच्चों की जिंदगी पलट गई 

Full View


पहले तो गिरिजा ने महिला के बच्चों को खाना देने की व्यवस्था की और उसके बाद एक क्राउड फंडिंग अभियान शुरू कर दिया। सुभद्रा ने गिरिजा को अपने हालात के बारे में बताया। गिरिजा एक डांस टीचर हैं जिनके सोशल मिडिया में काफी फॉलोवर्स है. सुभद्रा की मदद करने के लिए गिरिजा ने अपने सोशल अकाउंट से क्राउड फंडिंग शुरू कर दी. 

Full View

गिरिजा हरिकुमार ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए लोगों को सुभद्रा की स्थिति से अवगत करवाया और लोगों से उनकी मदद करने की अपील की. पोस्ट में सुभद्रा के बैंक खाते की डिटेल भी दी गई थी. लोग भले ही सुभद्रा को नहीं जानते थे लेकिन उसकी स्थिति ने सबको विचलित किया और देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गई. अजनबियों की मदद से सुभद्रा के खाते में 50 लाख से अधिक रुपये जमा हो गए. 

घर में एक मुट्ठी अनाज तक नहीं था 

गिरिजा पोस्ट डालने से पहले सुभ्रदा के घर गई थी, वहां उसका बच्चा भूख से तड़प रहा था, वो काफी कमजोर हो चुका था. उसके घर में खाने के लिए एक मुठी अजान नहीं था. यह देख गिरिजा भावुक हो गई और मदद के लिए एक हज़ार रुपए दिए और फेसबुक में लोगों से कुछ पैसे डोनेट करने की अपील की. सुभद्रा की हालत देख सोशल मीडया यूजेस ने थोड़ी-थोड़ी आर्थिक सहायता की और सुभद्रा के खाते में 50 लाख रुपए जमा हो गए. सोशल मिडिया की यही ताकत है 

Tags:    

Similar News