केरल के मलप्पुरम में 40 टूरिस्ट से भरी डबल डेकर बोट पलटी, 15 की मौत
केरल के मलप्पुरम में रविवार की रात बड़ा हादसा हुआ है. 40 टूरिस्ट से भरी एक डबल डेकर बोट पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई है.
केरल के मलप्पुरम में तनूर के पास रविवार की रात बड़ा हादसा हुआ है. 40 टूरिस्ट से भरी एक डबल डेकर बोट पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
हादसा तनूर के पास का है. घटना रविवार की शाम सात बजे थूवल थेरम टूरिस्ट स्पॉट पर पुरपुझा नदी में हुई. इस हादसे में मरने वालों में 6 बच्चे और 4 महिलाएं हैं. करीब 10 लोगों को बचा लिया गया है. जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डबल डेकर बोट पर सवार लोग मलप्पुरम जिले के परप्पनंगडी और तनूर इलाके के बताए जा रहें हैं. जिस जगह घटना हुई है वहां बोट सर्विस केवल शाम 5 बजे तक संचालित करने की अनुमति होती है, बावजूद इसके पुरपुझा नदी में बोट देर शाम चलाई जा रही थी.