MP Weather: मध्यप्रदेश के 19 जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

मौसम केंद्र भोपाल ने अगले 24 घंटे के लिए मध्यप्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.;

Update: 2021-09-26 15:37 GMT

MP Weather

भोपाल. मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया गया है. मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार इंदौर, उज्जैन, धार, खंडवा, हरदा, खरगौन, अलीराजपुर, देवास, आगर, बड़वानी, रतलाम, बुरहानपुर, शाजापुर, होशंगाबाद, बैतूल, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और मंडला जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में 64.5 से 115.5 mm तक बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक़, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा, शहडोल, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल सभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना है.

इसके अलावा अगले 24 घंटों में भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, एवं शहडोल संभागों के जिलों के अनेक स्थानों में गरज चमक के साथ बौछारें या वर्षा हो सकती है. जबकि ग्वालियर, चंबल, सागर एवं रीवा संभागों के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बौछारें या वर्षा की संभावना है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिनमें इंदौर, उज्जैन, धार, खंडवा, हरदा, खरगौन, अलीराजपुर, देवास, आगर, बड़वानी, रतलाम, बुरहानपुर, शाजापुर, होशंगाबाद, बैतूल, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और मंडला जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में 64.5 से 115.5 mm तक बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग का पूर्वानुमान


Tags:    

Similar News