रीवा में पूर्व कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला: कुछ दिनों पहले दिया था इस्तीफ़ा, सेमरिया विधायक पर लगाए थे गंभीर आरोप

रीवा के रेलवे तिराहे पर शुक्रवार देर रात पूर्व कांग्रेस नेता भागीरथी शुक्ला पर 10 युवकों ने जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल शुक्ला का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।;

facebook
Update: 2025-03-29 13:37 GMT
रीवा में पूर्व कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला: कुछ दिनों पहले दिया था इस्तीफ़ा, सेमरिया विधायक पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • whatsapp icon

रीवा शहर के रेलवे तिराहे के पास शुक्रवार की देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। पूर्व कांग्रेस नेता भागीरथी शुक्ला पर करीब 10 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में भागीरथी शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना ने शहर में राजनीतिक और सामाजिक हलचल पैदा कर दी है।

रेलवे स्टेशन पार्किंग में विवाद, तिराहे पर घात लगाकर हमला

घटनाक्रम के अनुसार, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भागीरथी शुक्ला रेलवे स्टेशन की पार्किंग में मौजूद थे। वहां उन्होंने दो युवकों को कई गाड़ियों में चाबी लगाते हुए देखा। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन युवकों ने गाली-गलौज करते हुए वहां से भागने की कोशिश की। भागीरथी शुक्ला ने उन युवकों का पीछा किया और जब वे रेलवे तिराहे पर पहुंचे, तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे 10 युवकों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाकर दिया था इस्तीफा, सुर्खियों में थे शुक्ला

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले ही भागीरथी शुक्ला ने कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था। उनके इस कदम के बाद वे स्थानीय राजनीति में सुर्खियों में थे। इस हमले को उनके राजनीतिक बयानों से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

पुलिस जांच में जुटी, घायल की हालत स्थिर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी विवेक लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हमलावरों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं, संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि भागीरथी शुक्ला की हालत अब स्थिर है और उनकी सेहत में पहले से सुधार हो रहा है। पुलिस इस हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News