रीवा में सोशल मीडिया दोस्ती बनी मुसीबत, युवक ने युवती की अंतरंग तस्वीरें वायरल कीं; मामला दर्ज

रीवा में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती एक परिवार के लिए परेशानी का सबब बन गई। एक युवक पर लड़की की अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड कर बदनाम करने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।;

facebook
Update: 2025-03-30 07:19 GMT
रीवा में सोशल मीडिया दोस्ती बनी मुसीबत, युवक ने युवती की अंतरंग तस्वीरें वायरल कीं; मामला दर्ज
  • whatsapp icon

रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती की सोशल मीडिया के जरिए छत्रपति नगर निवासी करण कोल से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान युवक करण ने लड़की के साथ कुछ निजी तस्वीरें खींचीं और बाद में उन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल करने लगा। परिजनों के अनुसार, युवक ने लड़की को धमकाया और उसे जबरन अपने साथ एक महीने के लिए कहीं ले भी गया था, जिसकी शिकायत लड़की के परिवार वालों ने अमहिया थाने में दर्ज कराई थी।

शिकायत के बाद लौटा, फिर अंतरंग तस्वीरें कीं वायरल

पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद युवक लड़की को वापस लेकर आया, लेकिन उसकी हरकतें यहीं नहीं रुकीं। आरोप है कि उसने लड़की के साथ खींची गई अपनी सभी अंतरंग तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। युवक की इस शर्मनाक हरकत से लड़की और उसके परिवार की बदनामी हो रही है। अपनी इस परेशानी को लेकर पीड़ित परिवार शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि तस्वीरों के वायरल होने से उन्हें समाज में अपमान का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस कार्रवाई का आश्वासन, जांच जारी

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पहले से ही शिकायत दर्ज है और अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। एएसपी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की गहन विवेचना लगातार जारी है। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पीड़ित परिवार का कहना है कि तस्वीरों के वायरल होने के बाद से उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशानी हो रही है और वे चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे और तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटवाए।

Tags:    

Similar News