एक सप्ताह के लिए टोटल लाॅकडाउन किया गया मध्यप्रदेश का यह जिला
कटनी. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कटनी जिले को एक सप्ताह के लिए टोटल लाॅकडाउन करने का फेंसला लिया है.
कटनी. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कटनी जिले को एक सप्ताह के लिए टोटल लाॅकडाउन करने का फेंसला लिया है.
कलेक्टर के आदेशानुसार कटनी जिले में टोटल लाॅकडाउन 26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान जिले में आवाजाही अत्यावश्यक कार्यों को छोड़कर पूर्णतया बंद रहेगी.
अब ठीक हैं शिवराज सिंह चौहान , वीडियो शेयर कर ट्वीटर पर दी जानकारी, देखिये वीडियो
इसके लिए जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशिभूषण मिश्रा ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक 110 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति निर्मित हो रही है.
इस पर रहेगा प्रतिबंध
टोटल लॉकडाउन में सामान्यत: किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.
कटनी जिला की सीमा क्षेत्र के अंदर आवागमन व जिला तथा नगरनिगम सीमा क्षेत्र में बाहर से आने जाने के लिए आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
समस्त सिनेमा हॉल, जिम्नेशिय, स्वीमिंग पूल, पार्क, बार ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे.
SATNA का युवक INDORE में कई लड़कियों के कमरे में घुसकर कैंची से काट देता था उनके कपडे फिर जो करता था सुनकर रह जाएंगे दंग
समस्त सामाजिक राजनीतिक, खेल, शैक्षणिक, धार्मिक मनोरंजन, समारोह व अन्य बड़े जमावड़े प्रतिबंधित रहेंगे.
समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान व समस्त हाट बाजार बंद रहेंगे.
परिवहन सेवाएं जिसमें निजी बसें, टैक्सी ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, का संचालन बंद रहेगा.
सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण प्रशिक्षण कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे.