KATNI : 25 टन चावल गबन करने वाले को कटनी पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार
कटनी। ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 25 टन चावल की बोरियों का गबन करने वाले आरोपित को कटनी पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला जिले के कुठला पुलिस थाना क्षेत्र का है। चावल गबन का मामला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी में संज्ञान में आने पर उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस अलग. अलग टीमों को काम पर लगाया और गबन के मामले के आरोपित को गिरफ्तार कटनी लाया गया।;
कटनी। ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 25 टन चावल की बोरियों का गबन करने वाले आरोपित को कटनी पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला जिले के कुठला पुलिस थाना क्षेत्र का है। चावल गबन का मामला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी में संज्ञान में आने पर उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस अलग. अलग टीमों को काम पर लगाया और गबन के मामले के आरोपित को गिरफ्तार कटनी लाया गया।
कुठला पुलिस ने बताया कि इंडिस्ट्रियल एरिया लमतरा निवासी ललित अग्रवाल पिता मदनगोपाल अग्रवाल 32 वर्ष ने 8 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके फर्म दिलसा फूड प्रोडक्ट से 1 जून को ट्रक नंबर जीजे 09 0873 में 25 टन चावल की बोरियां लोड करवाकर संतोषी इंडस्ट्रीज बबला अहमदाबाद के लिए भेजी थी। ट्रक चालक रामनिरंजन लोनिया ने चावल की बोरियों को गंतव्य स्थान पर न पहुंचाकर चावल की बोरियों को खुर्द बुर्द कर दिया। रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्घ विवेचना में लिया गया।
एसपी के निर्देशन में मिली सफलता
आपको बता दें कि एसपी ने कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह को माल सहित आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित करते हुए अलग-अलग टीम का गठन कर मामले की पतासाजी के निर्देशित किया। थाना प्रभारी ने एसपी निर्देश पर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जिससे वाहन का नवसारी गुजरात की ओर जाना पाया गया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एसओजी, गुजरात पुलिस से फोन के माध्यम संपर्क कर आरोपित की तलाश और पतासाजी के लिए टीम पल्साना सूरत गुजरात रवाना की। टीम के सदस्यों के द्वारा संदेही पर सतत निगाल रखी गई। उक्त वाहन ट्रक क्रमांक जीजे 09 जेड 0873 के वाहन स्वाती तरन्नाुम सिद्दीकी पिता नियाज सिद्घीकी निवासी नवसारी गुजरात से संपर्क किया गया, तो उसने बताया कि मेरा उक्त नंबर का ट्रक यार्ड में खड़ा है और उनके द्वारा उक्त नंबर के ट्रक से कोई माल लोड नहीं करवाया गया है।
संदेही को पकड़ने पर खुला मामला
पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा संदेही की गतिविधियों तथा पल्साना के स्थानीय लोगों से जानकारी के आधार पर संदेही सुरेश सेन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम कोहारी थाना बरौधा जिला सतना निवासी संदेही सुरेश कुमार सेन पिता सिया राम सेन 36 वर्ष ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने उक्त ट्रक नंबर जीजे 26 टी 2321 में दूसरा फर्जी नंबर प्लेट क्रमांक जीजे 09 जेड 0873 लगाकर और उसी नंबर के दस्तावेज पेशकर चावल मालिक को धोखा देकर चालक रामनिरंजन लोनिया व कंडेक्टर भरत के सहयोग से कटनी से 25 टन चावल की बोरिया लोड करवाकर अहमदाबाद न ले जाकर जुलवा सूरत गुजरात लेकर आ गया। चावल की बोरियों में 406 बारियों को अपने अधिपत्य में रखकर शेष 94 बोरियों को ट्रक के चालक राम निरंजन लोनिया व क्लीनर भरत को दे दिया।
पुलिस ने जब्त किया चावल
आरोपित ने बताया कि जुलवा स्थित कृष्ण कॉम्लेक्स के नीचे की दकान नंबर 3 में 406 बोरिया रखी है, जिस पर पुलिस बोरिया अपने कब्जा में लिया वहीं घटना प्रयुक्त् ट्रक भी वहीं से जब्त किया है। आरोपित सुरेश कुमार सेन को गिरफतार कर कटनी लाया गया। पुलिस मामले के अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।