रीवा-मुंबई ट्रेन: रीवा से बांद्रा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
रीवा-मुंबई ट्रेन: रेलवे ने रीवा से बांद्रा के बीच जनसाधारण एक्सप्रेस नाम की विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिससे विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जानिए ट्रेन का शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।;

Indian Railways Special Train News
रीवा-मुंबई ट्रेन: रेलवे ने विंध्य क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ी घोषणा की है। रीवा से बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को मुंबई तक का सफर आसान हो जाएगा। जनसाधारण एक्सप्रेस नाम की यह स्पेशल ट्रेन गुरुवार को बांद्रा से शाम 4:30 बजे रवाना होगी।
रीवा-मुंबई (बांद्रा) ट्रेन रूट
यह ट्रेन बोईसर, वापी, वलसाड़, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, मैहर और सतना होते हुए शुक्रवार सुबह 7 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से यह ट्रेन शुक्रवार को 12:15 बजे बांद्रा के लिए रवाना होगी और शनिवार को दोपहर 12:20 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
मार्च महीने में यह स्पेशल ट्रेन 13, 20 और 27 तारीख को चलाई जाएगी। इसके अलावा, अप्रैल, मई और जून महीनों में भी यह ट्रेन विशेष तिथियों पर उपलब्ध रहेगी। रेलवे के इस फैसले से विंध्य क्षेत्र के यात्रियों को मुंबई के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी, जिससे उनका सफर आरामदायक और सुविधाजनक होगा।
ट्रेन का शेड्यूल
- बांद्रा से प्रस्थान: गुरुवार, शाम 4:30 बजे
- रीवा आगमन: शुक्रवार, सुबह 7:00 बजे
- रीवा से प्रस्थान: शुक्रवार, दोपहर 12:15 बजे
- बांद्रा आगमन: शनिवार, दोपहर 12:20 बजे
विशेष तिथियाँ
मार्च: 13, 20, 27
अप्रैल, मई, जून: विशेष तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।