चर्चा में है कटनी का नजदीकी रेलवे स्टेशन मुडवारा, RPF ने जब्त किये 33 लाख रुपये..
कटनी न्यूज़ : देश में इतनी बड़ी बैंकिंग सेवा होते हुए भी लोगो द्वारा बडी रकम भी हांथों हांथ ले जाया जाता है। ऐसे में एक संका होती है कि इस तरह की ये
चर्चा में है कटनी का नजदीकी रेलवे स्टेशन मुडवारा, RPF ने जब्त किये 33 लाख रुपये..
कटनी न्यूज़ : देश में इतनी बड़ी बैंकिंग सेवा होते हुए भी लोगो द्वारा बडी रकम भी हांथों हांथ ले जाया जाता है। ऐसे में एक संका होती है कि इस तरह की ये रकम कहीं हवाला की तो नही है। ऐसा ही मामला कटनी के नजदीकी स्टेशन मुडवारा का सामने आया है जहां आरपीएफ ने एक व्यक्ति के पास से लगभग 33 लाख रूपये जब्त कर जानकारी एकत्र की जा रही है।
यह भी पढ़े : कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंची सिवनी की अमृता, जीत लिए..
जानकारी के अनुसार मुड़वारा रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति के पास से आरपीएफ ने 33 लाख 20 हजार 70 रुपये जब्त किया हैं। इसकी सूचना आरपीएफ को गुप्त लोगांे द्वारा दी गई थी। जानकारी होने पर इसकी रेकी शुरू की गई और बाद में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। माना जा रहा है कि यह पैसा हवाला का हो सकता है।
इस मामले को लेकर आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया कि रकम जप्ती के लिए कटनी तथा जबलपुर से मुडवारा के लिए टीम भेजी गई। वही साथ में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : रीवा, सतना, कटनी व जबलपुर में रेलवे की जमीन पर खुलेंगे कोच रेस्टोरेंट
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आरएल मीणा बताया कि मानेगांव जबलपुर निवासी युवक रामभान पटेल को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई मुड़वारा स्टेशन से दिल्ली जाते समय की है। श्री मीणा का कहना है इस पूरे मामले का खुलाशा जांच के बाद ही हो पायेगा।