Katni: पति, पत्नी और भतीजे ने मिलकर की एक युवक की हत्या
कटनी / Katni: खेत में पेड के पास एक युवक का शव मिलने से कटनी के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के राखी गांव में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान पडोस के गांव के युवक के रुप में की गई।;
कटनी / Katni: खेत में पेड के पास एक युवक का शव मिलने से कटनी के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के राखी गांव में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान पडोस के गांव के युवक के रुप में की गई।
पुलिस ने जांच के दौरान पता लगाया कि राखी गांव के रहने वाले एक परिवार के लोेग जिसमें पति, पत्नी तथा भतीजे ने मिलकर युवक को मार दिया है।
पुलिस आरोपियो को गिरफतार कर पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया।
क्या है हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के राखी गांव में रहने वाले शंकरलाल बर्मन और उसकी पत्नी गुड्डी बाई बर्मन और भतीजे सचिन बर्मन ने युवक की हत्या करने का आरोप है।
बताया जता है कि मृतक बहोरीबंद थाना क्षेत्र के कुआं गांव निवासी प्रमोद पिता रविशंकर नायक हैं।
जो कुआ निवासी बर्मन परिवार को काफी समय से परेशान करता था। जिससे परेंशान होकर उसे डराने के लिए पिटाई की लेकिन उसकी मौत हो गई।
लाठियों से की पिटाई
बताया जाता है कि मृतक युवक बर्मन परिवार को काफी समय से परेशान कर रहा था।
युवक बर्मन परिवार के घर के लोगों से विवाद करने के साथ ही कई बार घर का दरवाजा बाहर से बंद कर देता था।
29 मई की सुबह भी घर का दरवाजा उसने बाहर से बंद कर दिया था। बाद में आरोपी पति पत्नी ने अपने भतीजे से दरवाजा खुलवाया लेकिन बाद में मृतक प्रमोद मिल गया।
पेड़ से बांधकर की पिटाई
आरोपियांे ने प्रमोद को पकडकर घर के पीछे लगे पेड़ में बांध दिया और लाठी से पिटाई शुरू कर दी।
जिससे वह बेहोस हो गया उसे होस में लाने के लिए पानी डाला लेकिन वह होश में नहीं आया। जिसके बाद तीनों उसे वहीं पर छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास वारदात में उपयोग की गई रस्सी और लाठी जब्त की है।