Katni: भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के बर्थडे पार्टी में उड़ी COVID-19 नियमों की धज्जियां, लगा 10 हजार का जुर्माना
BJP Neta Mridul Dwivedi Katni Viral Video : कोरोना महामारी के बीच आम लोग तो छोड़िये जन प्रतिनिधि भी लापरवाही कर रहे है। देश भर में लाखो लोगो की मौत इस महामारी से हो चुकी है और यह मौतों का सिलसिला चल ही रहा है।;
कटनी/ Katni : कोरोना महामारी के बीच आम लोग तो छोड़िये जन प्रतिनिधि भी लापरवाही कर रहे है। देश भर में लाखो लोगो की मौत इस महामारी से हो चुकी है और यह मौतों का सिलसिला चल ही रहा है।
लेकिन लोग COVID-19 नियमो का पालन न करके कोरोना की तीसरी लहर को न्यौता दे रहे है। जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
इस बीच रविवार को कटनी भाजपा युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष मृदुल द्विवेदी का वीडियो वायरल हुआ।
जिसमे वे जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। इस दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन हुआ।
लगा 10 हजार का जुर्माना
कटनी के तहसीलदार वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के जिलाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी (Mridul Dwivedi) पर COVID19 मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वीडियो में मौजूद लोगों को 7 दिन होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।