KATNI में कोरोना से मचा हड़कंप, एक साथ 12 जवान हुए संक्रमित
कटनी: कोरोना वायरस ने इस कदर ग़दर मचा रखी है की कोई भी उससे बच नहीं पा रहा है. KATNI में 4 मौत के साथ अब एक्टिव केस की संख्या 93 से ज्यादा हो गई है और टोटल संख्या 144 से पार हो गई है जिसमे 47 से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले में एक साथ 12 जवानो के संक्रमित होने का मामला आया है जिसके बाद कटनी में हड़कंप मच गया. कोरोना के भय से अब डर का माहौल पैदा हो रहा है. सोमवार को आई रिपोर्ट में 12 जवानो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
ये सभी पुलिसकर्मी बरही में व्यापारी की हत्या के बाद तफ्तीश में शामिल हुए थे, और अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश) से हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़कर लाए थे।
इन आरोपियों में से एक आरोपी पहले ही कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसी के बाद तफ्तीश में शामिल पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग की गई। एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि पॉजिटिव मिले पुलिसकर्मियों में कोरोना के सामान्य लक्षण हैं, इलाज से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।