KATNI में पहुंचने वाला था कोरोना केस, लेकिन फिर जो हुआ चौक जायेंगे !

KATNI में पहुंचने वाला था कोरोना केस, लेकिन फिर जो हुआ चौक जायेंगे ! KATNI: मध्यप्रदेश के लगभग 50 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके है लेकिन;

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

KATNI में पहुंचने वाला था कोरोना केस, लेकिन फिर जो हुआ चौक जायेंगे !

KATNI: मध्यप्रदेश के लगभग 50 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके है लेकिन कटनी अभी तक ग्रीन जोन में ही है. कटनी के लोगो की सांस जब थम गई ब जबलपुर रेलवे अस्पताल में कटनी के एक आरपीएसएफ के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

REWA के सोलर प्लांट के पास भड़की बेकाबू आग, फिर हुआ कुछ ऐसा..

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस आरपीएसएफ के जवान की रिपोर्ट आई वह कटनी आरपीएएफ के अंतर्गत तो आता था लेकिन पिछले कई दिनों वह कटनी आया ही नहीं क्योंकि इस बीच ट्रेनें बन्द थीं और फिर जो कुछ ट्रेनें चलीं भी तो इनका स्टॉपेज कटनी नहीं था। आरपीएएफ सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार जवान मानिकपुर सतना तथा जबलपुर ही गया था।

CM SHIVRAJ की मेधावी विद्यार्थी योजना में डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर बनने की दहलीज पर

रीवा के इन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करना भूला प्रशासन

MP: TI को लाइन अटैच करने पर हड़कंप, सड़क पर उतरे व्यापारी, आमजन, विरोध तेज

MP: कांग्रेस सरकार में जितने घोटाला हुए आज तक कभी नहीं हुए, जाँच के बाद सभी दोषी जेल जायेंगे : कृषि मंत्री

अब TRAIN में बदल गए है बहुत से नियम, पढ़ना बहुत जरूरी है

सतना में भिखारियों को 30 हजार रूपए दे गए दो युवक, मचा हड़कंप

[signoff]  

Similar News