Video: इंदौर में कोचिंग इंस्टिट्यूट पर 18 वर्षीय स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
Raja Lodhi Indore Coaching Heart Attack: इंदौर में 18 साल का लड़का पीएससी की तैयारी कर रहा था कोचिंग सेंटर में ही हार्ट अटैक आ गया.;
Raja Lodhi Indore Coaching Heart Attack: इंदौर में 18 साल का लड़का पीएससी की तैयारी कर रहा था कोचिंग सेंटर में ही हार्ट अटैक आ गया. शिक्षक कह रहे हैं पढ़ाई में भी अच्छा था कोई तनाव नहीं था. अस्पताल ले गए शाम को उसकी मौत हो गई। मामला भंवरकुआं स्थित कोचिंग का है। छात्र इंदौर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था वह सागर का रहने वाला था। छात्र का नाम राजा लोधी है। उसके पिता पीएचई में इंजीनियर हैं और बड़ा भाई मोबाइल का बिजनेस करता है। राजा अधिकारी बनना चाहता था।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट की उम्र महज 18 साल थी। राजा के पिता पीएचई विभाग में इंजीनियर हैं। राजा मध्यप्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है। जिसका एक भाई मोबाइल का व्यापार करता है। राजा अकेला भंवरकुआं क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने के लिए इंदौर में कमरा किराये पर लेकर रह रहा था।