4-5 बैग और बिन टिकट लिए एयरपोर्ट के मेन गेट तक पहुंची महिला, बोली मै राहुल गाँधी से शादी करने जा रही, तुम लोग किनारे हो जाओ नहीं तो...
4-5 बैग और बिन टिकट लिए एयरपोर्ट के मेन गेट तक पहुंची महिला, बोली मै राहुल गाँधी से शादी करने जा रही, तुम लोग किनारे हो जाओ नहीं तो...
4-5 बैग और बिन टिकट लिए एयरपोर्ट के मेन गेट तक पहुंची महिला, बोली मै राहुल गाँधी से शादी करने जा रही, तुम लोग किनारे हो जाओ नहीं तो…
इंदौर: देश में चल रहे किसानो के हंगामे के बीच कोई न कोई नया मुद्दा हमेशा मीडिया की सुर्खियों में छा जाता है. ऐसा ही एक मामला इंदौर से आया है जहाँ एक महिला ने एयरपोर्ट पर सोमवार की रात जमकर हंगामा मचाया था.
जानकारी के मुताबिक महिला के पास लगभग 4 से 5 बैग थे. इस दौरान महिला सुरक्षाकर्मियो से लड़ते हुए कह रही थी तुम लोग पीछे हट जाओ मै राहुल गाँधी की पत्नी बनने वाली हूँ. वही महिला के पास कोई टिकट भी नहीं था और वो लगातार अंदर जाने की जिद कर रही थी.
देवास : शिवराज की सभा में आक्रोशित किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, डाला केरोसिन, लगा ली..
सुरक्षाकर्मियो ने जब महिला को हटाने का प्रयास किया तो वो हल्ला करते हुए कहने लगी की तुम लोग मुझे जानते नहीं हो बाद में मुझे सैल्यूट भी करोगे। राहुल गाँधी के ऊपर नाराजगी जताते हुए महिला ने कहा की वो मुझसे मिलने नहीं आते लेकिन मै ही जा रही हूँ और जल्द ही उनकी पत्नी बन जाउंगी।
इस बीच जब महिला का हंगामा बढ़ता गया तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जाँच में पाया की महिला इंदौर के परदेशीपुरा में रहती है और उसकी मानसिक स्थित सही नहीं है. परिवार वालो को सूचना देने पर पाया गया की वह हर दिन ऐसे ही विवाद करती रहती है.
रीवा-सतना में लगातार तीसरे दिन भी ठंड बरकरार, जानिए आगे क्या है हाल…