महिला ने सीएम का काफिला रोंका, शिवराज ने सुनी बात और स्कूलों में वसूली जा रही मनमानी फीस...

महिला ने सीएम का काफिला रोंका, शिवराज ने सुनी बात और स्कूलों में वसूली जा रही मनमानी फीस... इंदौर. सीएम शिवराज गत दिवस एक दिवसीय इंदौर प्रवास

Update: 2021-02-16 06:29 GMT

महिला ने सीएम का काफिला रोंका, शिवराज ने सुनी बात और स्कूलों में वसूली जा रही मनमानी फीस...

इंदौर. सीएम शिवराज गत दिवस एक दिवसीय इंदौर प्रवास पर थें. इस दौरान एक महिला ने सीएम का काफिला रोक दिया.

इस पर शिवराज नाराज नहीं हुए बल्कि उन्होंने बड़ी धैर्यता से महिला की बात को सुना एवं उनकी समस्या के निवारण के लिए आश्वस्त किया. 

सीएम शिवराज के इंदौर प्रवास के दौरान एक महिला ने बीच सड़क उनका काफिला रोक दिया.

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.

शिवराज द्वारा महिला की बात बड़ी धैर्यतापूर्वक सुनी गई. महिला ने स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस की शिकायत सीएम से की गई थी. 

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा, अगले 48 घंटे में 24 जिलों में अलर्ट, सीएम ने बुलाई आपात बैठक

मामले को लेकर सीएम ने एक ट्वीट किया.

जिस पर उन्होंने कहा है कि

'कल कुछ बहनों ने मिलकर मुझे निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया गया था' 

मैंने आज इस मामले को लेकर अधिकारियों से बात की है एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. 

मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी बिलकुल भी नहीं चलेगी. 

इस संकटकाल में उनके द्वारा अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस बिलकुल वसूलने नहीं दिया जाएगा. 

साथ ही शिवराज ने भोपाल से इंदौर के अधिकारियों से वीडियो कन्फेरेंसिंग के जरिए बात की गई.

जिसमें निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से वसूली जा रही मनमानी फीस के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी दिए हैं. 

छात्रों के लाभ के लिए अनुसूची के अनुसार NEET, JEE परीक्षा हो : MP CM चौहान

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News