श्री महाकाल विकास योजना को मंजूरी, CM Shivraj ने उज्जैन को दी 500 करोड़ की सौगात

CM Madhya Pradesh श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज उज्जैन में 500 करोड़ लागत की श्री महाकाल विकास योजना को मंजूरी प्रदान कर उज्जैन को;

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

CM Madhya Pradesh श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज उज्जैन में 500 करोड़ लागत की श्री महाकाल विकास योजना को मंजूरी प्रदान कर उज्जैन को बड़ी सौगात दी। CM Shivraj ने उज्जैन के श्री महाकाल विकास योजना के निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना से विस्थापित होने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों, छोटे-मोटे धंधे करने वाले व्यक्तियों का भी विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने योजना के विभिन्न घटकों का नामकरण उज्जैन की परम्परा एवं संस्कृति के आधार पर करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री ने देश एवं विदेश में इस तरह के निर्माण कार्यों में जहां-जहां अच्छे प्रयोग हुए हैं, उनका अनुकरण करने को कहा।

कृषि कानूनों पर सुमित्रा ताई ने ली चुटकी, कहा- ‘जहाँ हठधर्मिता होती है, वहां हल नहीं निकलता है’

CM Shivraj Singh Chauhan ने योजना के तहत अन्नक्षेत्र एवं प्रवचन हॉल और धर्मशाला के लिये स्थान चिन्हित करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि नये प्रवचन हॉल, धर्मशाला आदि का जैसे-जैसे निर्माण कार्य आगे बढ़ता जाये, वैसे-वैसे पुराने निर्माण हटाये जायें। मुख्यमंत्री ने रूद्रसागर में किये जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री Mohan Yadav, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री Kamal Patel, स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री श्री Inder Singh Parmar, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री Hardeepsingh Dang, उज्जैन-आलोट सांसद श्री अनिल फिरोजिया, देवास सांसद श्री Mahendra Singh Sisodia, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री माखनसिंह भी उपस्थित थे।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई तीनों कृषि कानून के अमल पर अस्थायी रोक, कमेटी का भी गठन

श्री महाकाल विकास योजना : एक नजर

श्री महाकाल क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत परियोजना के क्रियान्वयन से श्री महाकालेश्वर मन्दिर का क्षेत्रफल वर्तमान स्थिति से 8 से 10 गुना बढ़ जायेगा। प्रजेंटेशन में बताया गया कि प्रथम चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे झोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स, पार्किंग, धर्मशाला, प्रवचन हॉल एवं अन्नक्षेत्र का निर्माण होगा।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News