मध्यप्रदेश में 2 हज़ार से अधिक मामलों की पुष्टि, अकेले इंदौर में 1200 से ज्यादा केस
2 हज़ार से अधिक मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. यहाँ अकेले इंदौर में ही 1200 से ज्यादा केस मिले हैं. मध्यप्रदेश में मौत का आंकड़ा भी 100 पार कर;
भोपाल/इंदौर. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 2 हज़ार से अधिक मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. यहाँ अकेले इंदौर में ही 1200 से ज्यादा केस मिले हैं. मध्यप्रदेश में मौत का आंकड़ा भी 100 पार कर चुका है, जिसमें 60 मौतें इंदौर में हुई है.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस ( COVID-19) के 2,096 मामलों की पुष्टि हो गई है. इनमें से 1,207 मामले केवल इंदौर में सामने आए हैं. जिले में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल सामने आए मामलों में से 210 लोग ठीक हो गए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है.
दुनियाभर में चीन के प्रति नफरत, भारत के पास आर्थिक मौक़ा, फायदा उठाना चाहिए: गडकरी
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से 872 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक 27,892 मामले सामने आ गए हैं. इनमें से 6185 लोग ठीक हो गए हैं. 20,835 लोगों का इलाज चल रहा है.
मध्यप्रदेश मौतों के मामले में तीसरे, एक्टिव केस के मामले में चौथे और संक्रमितों के आंकड़ों में मध्यप्रदेश पांचवे स्थान पर है.
राज्यवार आंकड़ों पर एक नज़र
सबसे अधिक संक्रमित मरीजों वाले राज्य
- महाराष्ट्र - 8068
- गुजरात - 3301
- दिल्ली - 2918
- राजस्थान - 2221
- मध्यप्रदेश - 2096
सबसे ज्यादा एक्टिव केस
- महाराष्ट्र - 6538
- गुजरात - 2837
- दिल्ली - 1987
- मध्यप्रदेश - 1685
- राजस्थान - 1548
सबसे अधिक मौतें
- महाराष्ट्र - 342
- गुजरात - 151
- मध्यप्रदेश - 103
- दिल्ली - 54
- राजस्थान - 44
मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमन्त्री की बैठक
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन और उससे उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक की।
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, पीएमओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह तीसरी बैठक थी। फिलहाल यह बैठक खत्म हो गई है और अब सभी राज्यों के फैसलों का इंतजार है।
- हमें Like करें Facebook पर : www.facebook.com/rewariyasat7662
- Join करें Telegram Group : https://t.me/newsrewa