मध्यप्रदेश: टीआई से मौत के 8 घंटे पहले बेटी ने कहा था, पापा आप कोरोना को हरा देंगे
उज्जैन। 'पापा आप कोरोना को हरा देंगे', ये शब्द उस बेटी के थें जिसने अपने Corona Warrior टीआई पिता को खो दिया. मध्यप्रदेश के उज्जैन के नील मौत;
उज्जैन। 'पापा आप कोरोना को हरा देंगे', ये शब्द उस बेटी के थें जिसने अपने Corona Warrior टीआई पिता को खो दिया. इसके 8 घंटे बाद बेटी को जब पता चला की उसके पिता अब नहीं रहें तो उसका मानो सारा संसार ही टूट गया. मध्यप्रदेश के उज्जैन के नीलगंगा टीआई यशवंत पाल की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई है। मौत के बाद इंदौर के रामबाग स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले मुक्तिधाम में ही उनकी तस्वीर रखी गई थी, जिस पर पुष्प अर्पित कर पुलिस अधिकारियों और परिवारजनों से श्रद्धांजलि अर्पित की। जब बेटी अंतिम दर्शन के लिए पहुंची तो वह पिता की तस्वीर से लिपट गई और दहाड़ मारकर रोने लगी।