Indore के सबसे बड़े माफिया जीतू सोनी का भाई पकड़ा गया लेकिन जीतू ने फिर..

Indore के सबसे बड़े माफिया जीतू सोनी का भाई पकड़ा गया लेकिन जीतू ने फिर..Indore के सबसे बड़ा माफिया जीतू सोनी के भाई को पुलिस ने पकड़ लिया। ;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

Indore के सबसे बड़े माफिया जीतू सोनी का भाई पकड़ा गया लेकिन जीतू ने फिर..

Indore के सबसे बड़ा माफिया जीतू सोनी के भाई को पुलिस ने पकड़ लिया।  इनामी माफिया जीतू सोनी के फरार भाई महेंद्र सोनी को गुजरात से पकड़ा गया. मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र सोनी के ऊपर 10 हजार का इनाम था. महेंद्र सोनी पर इंदौर के पलासिया थाने में धारा 370 के तहत एफआईआर दर्ज है. 

रीवा में कोरोना ब्लास्ट / 48 घंटे के अंदर 8 नए संक्रमित मिलें, आंकड़ा आधा सैकड़ा पार

पुलिस को दिया चकमा 

मिली  जानकरी के मुताबिक कुछ महीने पहले जीतू की लोकेशन  मुंबई के पॉश इलाके में मिले थी जिसमे पुलिस ने तुरंत छापा मारा लेकिन जीतू पुलिस को फिर चकमा देकर फरार  गया. 

रीवा / एक्शन में निगमायुक्त, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू, सहायक आयुक्त को नोटिस

 इतने का इनाम 

माफिया जीतू सोनी के ऊपर पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा है. जीतू सोनी की तलाश में इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार जगह-जगह छापे मार रही है.

इस मामले में Mumbai से बेहतर हुआ Indore, पढ़िए पूरी खबर

MP: 25 नए मंत्रियो के साथ होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, ये नाम लगभग फाइनल हुए

रीवा / आपातकाल के दौरान हुए जघन्य अपराधों और यातनाओं को जन-जन पहुंचाने भाजपा कार्यालय में हुई संगोष्ठी

[signoff]

Similar News