इंदौर : मामला तीन तलाक का, पहली पत्नी ने की शिकायत, पुलिस ने रुकवाई युवक की दूसरी शादी

इंदौर : सरकार ने तीन तलाक को गैर कानूनी कर दिया है। फिर भी समाज के कई लोग इस कानून को दरकिनार कर तीन बार तलाक कहकर दूसरी शादी कर रहे हैं। ऐसा

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

इंदौर : मामला तीन तलाक का, पहली पत्नी ने की शिकायत, पुलिस ने रुकवाई युवक की दूसरी शादी

इंदौर : सरकार ने तीन तलाक को गैर कानूनी कर दिया है। फिर भी समाज के कई लोग इस कानून को दरकिनार कर तीन बार तलाक कहकर दूसरी शादी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर के सदर बजार थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी पहली पत्नी को कानूनी तौर पर बिना तलाक दिये दूसरी शादी करने की तैयारी में था। लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने पहुंचकर शादी कर रहे युवक की मंशा पर पानी फेर दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई युवक की पहली पत्नी के शिकायत के आधार पर किया है।

जानकारी के अनुसार इंदौर के सदर बाजार के अशोका कालोनी निवासी मोहम्मद फरहान ने शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी करने की कोशिस की। शादी की जानकारी हाते ही पत्नी ने पुलिस में शिकायत कर शादी रुकवाने पहुंच गई। जहां पति ने उसे तीन बार तलाक कह अपना पीछा छुडाना चाह रहा था ।
वही मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि शादी रुकवा दी। बताया जाता है कि फरहान और पहली पत्नी की एक संतान भी है। फिर भी वह दूसर शादी करने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर शादी रूकवा दी है।

35-65% off on Sportswear Adidas, Reebok, Puma and more

Full View Full View Full View

यह भी पढ़े : इंदौर राशन माफिया पर लगी रासुका, गरीबो के राशन में घोटाला कर किया था 79 लाख का गबन..

इंदौर : घुमाने के बहाने ले गये, नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पकडे़ गये आरोपी

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Facebook WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News