इंदौर: स्पीड से आ रही कार ने आगे जा रही मोपेड को मारी टक्कर, 2 की मौत, 2 जख्मी

इंदौर: स्पीड से आ रही कार ने आगे जा रही मोपेड को मारी टक्कर, 2 की मौत, 2 जख्मी इंदौर: स्पीड से आ रहे कार ने अपने आगे चलने वाले मोपेड को

Update: 2021-02-16 06:30 GMT

इंदौर: स्पीड से आ रही कार ने आगे जा रही मोपेड को मारी टक्कर, 2 की मौत, 2 जख्मी

इंदौर: स्पीड से आ रहे कार ने अपने आगे चलने वाले मोपेड को तेजी से टक्कर मार दी जिसमे सवार 35 साल की माँ और 9 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।  मिली जानकरी के मुताबिक टीसीएस चौराहे के पास रविवार को शाम को हुई। इस भीषण हादसे में मोपेड में सवार छोटा बांगड़दा निवासी 9 साल के राज पिता सुनील गेहलोत और उसकी मां अन्नपूर्णा पति सुनील की मौत हो गई। इसमें मोपेड चला रहे अशोक पिता रामदास गेहलोत औऱ उनकी पत्नी दुर्गा गेहलोत जख्मी हैं।

रीवा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने 4 को कुचला, बच्ची समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा की पीछे से आ रही कार में लड़के नशे मे थे और उन्होंने गाडी को टक्कर मार दी उन्हें पता तक नहीं चला था. पुलिस ने बताया की पुलिस मामले की जाँच कर रही है. 
मिली जानकरी के मुताबिक रोड में देखने वालो ने बताया की कार  इतनी ज्यादा स्पीड थी की कोई उसे समझ ही नहीं पाया। टीआई ने बताया कि ये चारों एक ही मोपेड पर सवार होकर सुपर कॉरिडोर से लवकुश चौराहे की तरफ जा रहे थे। तभी गांधी नगर की तरफ से कार (एमपी 09 डब्ल्यूई 1472) काफी तेजी से आ रही थी। इसमें चार युवक सवार थे। पुलिस को पता चला है कि वे सभी नशे में थे। 

रीवा: DDA कार्यालय में ईओडब्ल्यू का दूसरा दिन, यूरिया खाद में हुई गड़बड़ी की जाँच जारी

मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर, पढ़िए जरूरी खबर…

[signoff]

Similar News