BHOPAL में रंगबाजी, अड़ीबाजी के खेल में REWA के इंजीनियरिंग छात्र सहित 2 की हत्या, आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू
BHOPAL: इंजीनियरिंग छात्र योगेश लोधी व उसके साथी करण सोंधिया के दोहरे हत्याकांड ने पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात में चुस्त गस्त का दावा करने वाली पुलिस को सड़क पर सरेराह पत्थर बरसा रहे अपराधियों की भनक तक नहीं लगी। जबकि थाने से महज 500 मीटर दूर नवजीवन कॉलोनी है। करण जुमेराती में कपड़ा दुकान में काम करता था। जबकि मनीष कोरियर बॉय है। मूलत: REWA के बरहा गांव निवासी करण के पिता कमलभान मध्यप्रदेश विधानसभा स्टॉफ में हैं।
घटना का चश्मदीद मनीष शाक्य ने बताया कि उन पर खून सवार था, दौड़ा-दौड़ाकर बरसाया चाकू। मैं और योगेश, करण, गौरव हर रोज खाना खाने के बाद सिद्ध रात्रि मंदिर के चबूतरे में बैठते हैं। रोजाना की तरह गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे हम तीनों लोग मंदिर के चबूतरे पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच दो लड़के बाइक से जबकि तीन पैदल आए। वे मोहल्ले में गदर करने लगे। आते-जाते लोगों, घरों पर पत्थर फेंक रहे थे। उन्हें इसके लिए हम चारों दोस्तों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया।
इस पर वे हमसे गाली-गलौच करने लगे। जब मैंने गाली दे रहे बदमाश का कॉलर पकड़ लिया तो वह बोला भाई गल्ती हो गई। इसके बाद शराब के लिए हजार रुपए रंगदारी मांगने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने हाथपाई शुरू कर दी। दो मिनट बाद मामला शांत हो गया। इसी बीच दो युवकों ने अपनी कमर से चाकू निकाला। एक बदमाश ने मेरे गले-सिर पर हमला कर दिया। यह देख करण बीच बचाव के लिए आया तो आरोपी उसपर टूट पड़े। वह बचने के लिए भागा तो आरोपी पीछा कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद योगेश पर हमला किया। तब तब मैं बेसुध हो चुका था। आरोपी फरार हो गए थे। होश आने पर पता चला कि योगेश और करण भी लहूलुहान हैं। लोगों की मदद से मैं उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा। करीब 10 मिनट बाद पुलिस पहुंच गई।[signoff]