हाइपरबारिक ऑक्सीजन थेरेपी क्या है, इससे क्या फायदा होता है? बॉलीवुड सेलेब्स में HBOT लेने का ट्रेंड चला है

What is hyperbaric oxygen therapy: अनिल कपूर की HBOT लेते हुए तस्वीर वायरल हुई थी. तभी से लोग इस थैरेपी के बारे में जानना चाहते हैं;

Update: 2023-04-30 08:57 GMT

What is Oxygen Therapy: खुद को मेंटेन रखने के लिए बॉलीवुड के स्टार्स कोई न कोई ट्रीटमेंट लेते ही रहते हैं. कोई सबसे सुंदर दिखना चाहता है तो कोई 60-70 की उम्र में भी 35-40 की उम्र का दिखने की कोशिश करता है. इसके लिए ये सेलेब्स कई तरह के तामझाम करते हैं. अब एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है जिसे हाइपरबारिक ऑक्सीजन थेरेपी (Hyperbaric Oxygen Therapy) कहते हैं. 

हाल ही में अनिल कपूर ने एक फोटो अपलोड की थी. जिसमे वो एक मशीन के अंदर लेटे हुए हैं. मशीन देखने में ऐसी लगती है जैसे कोई अंतरिक्ष मिशन जाने वाले यात्रियों के लिए स्लीप सेल हो. अनिल कपूर की यह फोटो देखकर अनुपम खेर ने पुछा भी- क्या आपकी जवानी का इस मशीन से कोई संबंध है? इसके जवाब में अनिल ने कहा- एक जादूगर कभी अपने सीक्रेट नहीं उजागर करता। 


अनिल कपूर ने तो अपनी थैरपी के बारे में नहीं बताया लेकिन हम आपको जरूर बताएंगे कि अनिल कपूर जो Hyperbaric Oxygen Therapy ले रहे हैं वो क्या है और इससे क्या फायदा होता है 

हाइपरबारिक ऑक्सीजन थेरेपी क्या है 

What Is Hyperbaric Oxygen Therapy: हाइपरबारिक ऑक्सीजन थेरेपी यानी HBOT एक तरह का ट्रीटमेंट है. इस थैरपी के दौरान ब्लड में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए एक हाईप्रेशर वाला एक चैंबर होता है. इस चैंबर में ऑक्सीजन भरी रहती है. 

हाइपरबारिक ऑक्सीजन थेरेपी के लाभ 

Benefits of Hyperbaric Oxygen Therapy: शरीर में कार्बन मोनोऑक्साइड की पॉइजनिंग, शरीर में नाइट्रोजन बबल बनना (जो स्कूबा डाइविंग से होता है), घाव, गहरी चोट और गैंग्रीन जैसे इंफेक्शन की स्थिति में हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी से मरीज का इलाज किया जाता है. यहां तक कि स्किन हेल्थ  और ब्रेन इंजरी के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है 

हाइपरबारिक ऑक्सीजन थेरेपी और कुछ नहीं शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ा देने वाली प्रेशर मशीन है. जिसमे 100% शुद्ध ऑक्सीजन होती है. "HBOT के जरिए फेफड़ों से खून के जरिए शरीर के टिशूज तक जाने वाली ऑक्सीजन का प्रेशर बढ़ा दिया जाता है. 



Tags:    

Similar News