Pet Me Ban Rahi Gas Se Rahat Dega Ye Ayurvedic Powder: गैस, कब्ज से राहत देगा ये आयुर्वेदिक चूर्ण
Pet Me Gas Bane To Kya Kare: पेट में गैस बनने से राहत पाने के लिए कुछ उपाय इस लेख में बताये गए है.
Pet Me Gas Bane To Kya Kare Gharelu Upay: व्यस्त जीवनसाथी तथा लगातार तली चीजों का सेवन करने से पेट में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। खास तौर पर गैस, कब्ज तथा पेट का भारीपन आम हो चुका है। ऐसे ही में महंगी दवाओं का सेवन भी कारगर नहीं होता। शुरुआती में तो यह दवाएं कुछ काम कर जाती हैं लेकिन धीरे-धीरे यह भी बेअसर हो जाती है। ऐसे में आवश्यक है आयुर्वेदिक चूर्ण (Ayurvedic Powder) का उपयोग करें जो हमारे पेट (Ayurvedic Powder In Digestion Problam) को काफी आराम देगा। आइए जाने कौन सा है वह आयुर्वेदिक चूर्ण।
इस चूर्ण का करें सेवन
Pet Me Gas Bane To Kya Khana Chahiye: अगर आपको पेट (Digestion Churna) से जुड़ी हुई समस्याओं से छुटकारा चाहिए तो लवण भास्कर चूर्ण, छोटी हरड़ चूर्ण, अविपत्तिकर चूर्ण, गैस मुक्ति चूर्ण, पंचसकार चूर्ण का सेवन कर सकते हैं।
यह चूर्ण छोटे हैं बड़े दोनों ही पैक में आते हैं। आप अपनी आवश्यकता और सामर्थ्य के अनुसार इन ऐसे किसी एक चूर्ण (ayurvedic churna for gastric problems) को लाकर उसका सेवन करें अवश्य ही आपको पेट से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
सेवन विधि
pet me gas bane to kya kare in hindi: पेट से संबंधित चूर्ण का सेवन करने का सही समय रात का समय भोजन के बाद है। रात के समय भोजन करने के आधे घंटे पश्चात चूर्ण का सेवन करें इससे पेट से जुड़ी हुई समस्याएं बहुत जल्दी ठीक हो जाती है।
पेट में होती हैं कई समस्याएं
pet me gas ki tablet in hindi: लगातार खानपान गड़बड़ होने की वजह से पेट से जुड़ी हुई गैस, कब्ज, पाइल्स, एसिडिटी तथा अन्य तरह की कई पेट से जुड़ी हुई बीमारियां सामने आने लगती हैं। ऐसे में हम दवाओं का सेवन शुरू कर देते हैं। लेकिन दवाइयों के बजाय अगर आयुर्वेदिक चूर्ण का सेवन करें ते काफी राहत मिलेगा।
नोट- इस समाचार में दी गई जानकारी सूचना मात्र है। इसका उपयोग करने से पूर्व किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से जानकारी अवश्य प्राप्त करें। रीवा रियासत समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता न ही किसी दवा का प्रचार कर रहा है।