Papaya Side Effects: ये लोग बिलकुल ना करें पपीता का सेवन

Papaya Side Effects: पपीता का सेवन काफी लाभदायक होता है और बहुत से लोगों को पपीता पसंद भी बहुत होता है।

Update: 2022-04-30 14:30 GMT

Papaya Side Effects: पपीता का सेवन काफी लाभदायक होता है और बहुत से लोगों को पपीता पसंद भी बहुत होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी पपीता का सेवन करने की सलाह देते हैं, वो भी एक नियंत्रित मात्रा में। लेकिन कुछ बीमारियों में इसका सेवन नहीं करना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए अन्यथा ये फायदा की जगह नुकसान भी कर सकता है।

जो लोग कर रहें हो इन दवाइयों का सेवन

ऐसे लोग जो नियमित ब्लड थिनर मेडिसिन (Blood Thinner Medicine) करते हैं उन्हें फर्मेंटेड पपीता (Papaya) का सेवन नहीं करना चाहिए, नहीं तो ये नुकसान कर सकता है. आपको बता दें जिन लोगो को दिल की बीमारी होती है वो लोग अक्सर ब्लड थिनर मेडिसिन का सेवन करते हैं, जिससे उनके शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन अच्छे से होता रहे.

अगर आपको हो किसी तरह की एलर्जी की शिकायत

किसी भी तरह की एलर्जी (Allergy) होने पर पपीता (Papaya) का सेवन नहीं करना चाहिए। आपको बता दे कि इसमें पैपाइन नामक तत्व पाया जाता है जो एलर्जी बढ़ा सकता हैं। जिससे त्वचा में खुजली या जलन भी पैदा हो सकती है.

दमा के मरीज न खाएं पपीता

दमा या सांस फूलने की शिकायत होने पर पपीते का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए. पपीता में एंजाइम मौजूद होता है जो दमा (Asthma) के रोगियों को नुकसान कर सकता है.

जिनको किडनी में हो स्टोन की शिकायत

अगर किसी व्यक्ति के किडनी में स्टोन है तो उसे नहीं करना चाहिए पपीते का सेवन क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो कैल्शियम के साथ मिलकर दिक्कत पैदा कर सकता है।

Tags:    

Similar News