बड़े काम के होते है प्याज और लहसुन के छिलके, फेकनें की न करें गलती, जाने इसके फायदें

प्याज और लहसुन के छिलकों में मौजूद पोषक तत्व मानव के साथ ही पौधों के लिए भी लाभकारी है

Update: 2022-07-17 01:02 GMT

Onion Garlic Peels Benefits: प्याज और लहसुन के छिलकों में मौजूद पोषक तत्व मानव के साथ ही पौधों के लिए भी लाभकारी है। दरअसल जानकारी के आभाव में लोग इसके छिलकों को यू ही फेंक देते है, जबकि ये खाद के रूप में पौधो के लिए पोषक तत्व की तरह काम करते है तो वही आदमी के बालों को चमकदार और स्किन की समस्या को दूर करने में लाभकारी है।

खाद के लिए होता है उपयोग

प्याज और लहसुन के छिलकों को खाद के लिए उपयोग किया जा सकता है. इनके द्वारा बनी खाद पौधों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। प्याज और लहसुन के छिलकों में काफी तादाद में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कॉपर होता है।

बालों को बनाता है चमकदार

प्याज के छिलकों से बाल काफी चमकदार हो जाते हैं। इसके लिए प्याज के छिलकों को पानी में उबाल लें, इस पानी से सिर धोने से बालों में काफी चमक आती है, वहीं, इनका इस्तेमाल सिर के बालों को रंगने में किया जाता है। प्याज के छिलकों को पानी में एक से आधे घंटे तक उबाल लें. अब इस पानी से सिर की मालिश करें, फिर आधे घंटे बाद बालों को धो लें. यह बालों में प्राकृतिक डाई की तरह काम करेगा।

ऐंठन को करता है दूर

कई बार शरीर की मासंपेशियों में ऐंठन होने लगती है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्याज के छिलकों को पानी में 10-15 मिनट डुबोकर रखें, रात को सोने से पहले इस पानी को पी लें, इससे मसल क्रैंप्स में काफी राहत मिलेगी।

स्किन में खुजली होने पर है फायदेमंद

अक्सर लोगों की त्वचा में काफी खुजली होती है। आप चाहे तो घर पर ही प्याज और लहसुन के छिलकों से इस समस्या से काफी राहत पा सकते है। इसके लिए पानी में भिगोकर रखे गए प्याज और लहसुन के छिलकों को शरीर के स्किन पर लगाएं, काफी फायदा होगा।

नोट-  यहाँ दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नही करता है।

Tags:    

Similar News