Night Time Beauty Tips: रखना चाहते हैं अपनी स्किन को हमेशा जवां और खूबसूरत, तो रात में सोने से पहले ज़रूर करें ये काम
अधिकतर लोगों के चेहरे का ग्लो इसलिए खत्म हो जाता है क्योंकि वो सही स्किन केयर रूटीन को नहीं अपनाते।
Night Time Beauty Tips: हर लड़की चाहती है कि वह हमेशा जवान और खूबसूरत(beautiful) दिखती रहे। चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए वह तरह-तरह के उपाय अपनाती है। अधिकतर लोगों के चेहरे का ग्लो इसलिए खत्म हो जाता है क्योंकि वो सही स्किन केयर रूटीन को नहीं अपनाते। रात के समय अधिकतर लोग अपने चेहरे की देखभाल नहीं करते जिसके कारण जल्द ही उनके स्किन का ग्लो खत्म हो सकता है। आज हम आपको स्किन केयर से संबंधित कुछ उपाय बताएंगे जो आपको रात को सोने से पहले करने हैं, आपकी स्किन का ग्लो हमेशा बरकरार रहेगा;
चेहरे को साफ करें क्लींजर(Cleanser) से:
रात में सोने से पहले अपने चेहरे को क्लींजर से अच्छी तरह से साफ कर लें, इससे चेहरे पर कोई गन्दगी नहीं जमा हो पाएगी और स्किन का ग्लो बरकरार रहेगा।
स्किन की करें टोनिंग (Toning):
रात में फेस वॉश से मुंह धोने के बाद अपने चेहरे की टोनिंग करें इससे आपके चेहरे का पीएच लेवल बरकरार रहता है। हमेशा याद रखें स्किन टोनर नेचुरल हो और अल्कोहल फ्री हो। जिन लोगों की त्वचा रूखी है उन्हें हाइड्रेटेड टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
स्किन पर लगाएं मॉइश्चराइजर (Moisturizer):
रात को सोने से पहले स्किन पर टोनर अप्लाई करने के बाद अपनी स्किन की नमी बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी स्किन का ग्लो बरकरार रहेगा और आपकी स्किन रूखी सुखी नहीं होगी।
करें आंखों की देखभाल:
आपको बता दें इस स्किन के साथ साथ अपने नाइट रूटीन में अपनी आंखों की देखभाल को भी शामिल करें। सोने से पहले आंखों के नीचे अंडर आई क्रीम लगाना ना भूलें। यह क्रीम आपके आंखों के नीचे दिखने वाले डार्क सर्कल पर बहुत ही इफेक्टिव तरह से काम करती है।
न भूले होंठो की देखभाल करना;
रात में सोने से पहले अपने लिप्स पर हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाना ना भूलें, इससे आपके होठ मुलायम रहेंगे।