Fever During Pregnancy: जानिए कितना खतरनाक होता है प्रेगनेंसी का बुखार?
आइये जानते हैं प्रेगनेंसी के दौरान बुखार के बारे में।
Pregnancy Fever In Hindi: गर्भवती महिला के लिए सबसे नाजुक दौर होता है उसका प्रेगनेंसी का समय। इस समय उसको अपनी सेहत और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होता है। समय-समय पर डॉक्टर से चेकअप कराना, अपने खाने पीने का ध्यान रखना, और यह भी ध्यान रखना कि कहीं उसे बुखार ना आ जाए। प्रेगनेंसी के समय बुखार आना काफी खतरनाक हो सकता है।
बॉस्टन विश्वविद्यालय में एक रिसर्च हुआ जिसमें यह देखा गया कि अगर प्रेगनेंसी में बुखार आता है तो यह जन्म लेने वाले बच्चे में न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट देखी गई। जो महिलाएं गर्भावस्था की शुरुआती महीने से ही फोलिक एसिड का सेवन करती हैं उनके बच्चों में यह समस्या नहीं ऑब्सेर्वे की गई। तो चलिए आपको बताते हैं कि जब गर्भावस्था के दौरान बुखार आए तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
ये है प्रेगनेंसी में बुखार आने के लक्षण
कमर में दर्द होना, पेट में दर्द होना, गले में खराश होना, यूटीआई इन्फेक्शन, ठंड लगना, सांस लेने में परेशानी होना आदि लक्षण प्रेगनेंसी में बुखार आने के हैं। क्योंकि इस समय महिला का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है इसलिए प्रेगनेंसी में बुखार की समस्या हो सकती है।
प्रेग्नेंसी के दौरान बुखार से बचे रहने के क्या उपाय हैं?
● अगर आप गर्भवती हैं तो अपना पूरी तरह से ख्याल रखें, भरपूर आराम ले और साथ ही अपने खाने-पीने का भी ध्यान रखें।
● अगर आपके घर में या किसी भी व्यक्ति को बुखार पहले से ही आ रहा है तो उसके कांटेक्ट से दूर रहें।
● गर्भावस्था के दौरान ढेर सारा पानी पिए और भरपूर लिक्विड डाइट के लें।
● प्रेग्नेंट महिला की इम्युनिटी कमजोर होती है इसलिए सर्दी जुखाम होने पर हर्बल ट्रीटमेंट का सहारा ले सकती हैं।
● गर्भावस्था के दौरान अगर बुखार आ भी जाता है तो अपने मन से कोई भी दवा ना लें और अगर दवा लेनी है तो सिर्फ पेरासिटामोल ले।
● अधिक बुखार आने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।