Kismis Health Benefits: यौन शक्ति बढ़ाने के लिए किशमिश का इस्तेमाल कैसे करें, किशमिश के ढेर सारे फायदें जानें
सदियों से किशमिश (kismis) यौन शक्ति (Sexual Power) बढ़ाने वाला माना गया है, वहीं शरीर को मजबूत बनाने के लिए किशमिश का सेवन किया जाता है।
Kismis Health Benefits: किशमिश (Kismis Benefits) एक ऐसा ड्राई फूड है, जो सदियों से यौन शक्ति (Sexual Power) बढ़ाने वाला माना गया है। वहीं शरीर को मजबूत बनाने के लिए किशमिश का सेवन किया जाता है। आयुर्वेद में भी किशमिश यौन शक्ति बढ़ाने (Sexual Power) के लिए किशमिश का इस्तेमाल कैसे करें, किशमिश के ढेर सारे फायदें जानें
को वीर्य शक्तिवर्धक (स्पर्म बढ़ाने) वाला माना गया है। इसके साथ ही कई रोगों के इलाज में किशमिश कारगर साबित होता है। किशमिश के कई चमत्कारी लाभ है। इसके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। क्योंकि यह शरीर के लिए शक्तिवर्धक होता है और कई तरह की बीमारियों से बचने में मददगार है। यौन शक्ति (sexual power) बढ़ाने के लिए किशमिश का उपयोग कैसे किया जाए, यह भी जानें-
Kismis Kaise Banti Hai
जानकारी के लिए बता दें कि अंगूर को विशेषविधि से सुखाकर किशमिश बनाई जाती है। अंगूर सूखने के बाद और भी फायदेमंद हो जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स अच्छी मात्रा में होती है जो शरीर की सूजन को कम करता है। इसके साथ ही यह दिमाग के लिए भी लाभकारी होता है।
किशमिश खाने के फायदें (Kismis Health Benefits)
बड़े काम की है- किसमिस! (Importance of dry foods kishmish Benefits) इसके कई आश्चर्यजनक फायदों के बारे में यहां बताया जा रहा- (amazing benefits of dry fruits kishmish)
सूखी किशमिश (Dry fruit) के मुकाबले भीगी हुई किशमिश में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए यह असरदार है। हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) को कम करने में किशमिश (Kismis) कारगर है। तनाव की समस्या से छुटकारा दिलाने वाला किशमिश (Kismis) में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है। हाइपरटेंशन (Hypertension) से बचने के लिए रोज पांच से छह किशमिश खाना लाभकारी होता है।
कैंसर जैसी जानलेवा (Cancer) बीमारी की रोकथाम के लिए इसमें खास तत्व कैटेचिन पाया जाता है। इसलिए कैंसर (Cancer) को बढ़ने से रोकने में यह सहायता करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैटेचिन में पॉलीफेनोल कंपाउंड्स होते हैं जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।
जो लोग जिम जाते हैं उनके लिए किशमिश (Kismis) किसी वरदान की तरह है। डाइटिशियन भी वजन बढ़ाने के लिए किशमिश खाने की सलाह देते हैं। इसमें पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है, साथ में दाँतों को खोखला होने से बचाता है। आपको बता दें कि कैल्शियम मांसपेशियों को मजबूत बनाता है जिससे कि शारीरिक शक्ति बढ़ जाती है।
एसिडिटी और कब्ज की समस्या में भीगी हुई किशमिश आपको फायदा पहुंचाता है। इन गर्मियों में थकान (Tiredness) और कमजोरी (Weakness) महसूस हो रही है तो खुद को रिचार्ज करने के लिए भीगी हुई किशमिश का सेवन जरूर करें।
तनाव और मानसिक अवसाद या सही खान-पान के कारण नींद नहीं आती है तो किशमिश आपकी मदद कर सकता है। इसके सेवन करने से नींद न आने की समस्या भी दूर होती है।
किशमिश विटामिन बी कंपलेक्स होता है, जो खून की कमी नहीं होने देता है इसके साथ ही शारीरिक थकान को दूर करता है।
यौवन शक्ति (Sexual power) बढ़ाने में किशमिश से फायदेमंद होता है। शादीशुदा पुरुषों के लिए यौन शक्ति (Sexual Power) बढ़ाने में किशमिश कारगर है। अगर किशमिश का सेवन दूध के साथ करें तो यह बहुत फायदेमंद होता है। रिसर्च भी बताते हैं कि किशमिश में स्पर्म बढ़ाने की शक्ति होती है। स्पर्म को सक्रिय करने में किशमिश की भूमिका (Important role of increasing sperm) महत्वपूर्ण है। स्पर्म को सक्रिय करने में किशमिश से बहुत फायदेमंद है। इसके साथ यौन शक्ति को बढ़ाने में भी इसका इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है। किशमिश का दूध के साथ इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।