सिर्फ एक्सरसाइज नहीं, वजन घटाना है तो डेली रूटीन में करें ये बदलाव…

सिर्फ एक्सरसाइज नहीं, वजन घटाना है तो डेली रूटीन में करें ये बदलाव… हेल्थ डेस्क : वजन घटाने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज करना नहीं, बल्कि सही;

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

हेल्थ डेस्क : वजन घटाने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज करना नहीं, बल्कि सही दिनचर्या (डेली रूटीन) अपनाना जरूरी है।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

अगर आप सुबह से शाम तक गलत दिनचर्या अपनाते हैं, तो एक्सरसाइज या डाइटिंग करने के बाद भी आपके वजन में कमी नहीं आएगी।

वजन बढ़ने के कारण न सिर्फ आपको रोजमर्रा के कामों में परेशानी होती है, बल्कि आप कई तरह के रोगों का शिकार हो सकते हैं।

Full View Full View Full View

मोटापे के कारण दिल की बीमारियों, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि का खतरा बढ़ जाता है।

इसलिए अपने डेली रूटीन में कुछ जरूरी बदलाव करके आप अपना वजन तेजी से कम कर सकते हैं।

सोने और जागने का समय तय करें

रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी जागने की कोशिश करें। सोने और जागने का एक

समय निश्चित करें, ताकि आपको नींद आने में कोई परेशानी न हो।

वजन घटाने और स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि आप अच्छी और गहरी नींद सोएं।

अगर आप गहरी नींद सोते हैं, तो 6-7 घंटे की नींद में आपका शरीर रिफ्रेश हो जाता है।

रात को देर तक जागने से तनाव और चिंता के कारण कई मानसिक और शारीरिक परेशानियां होने लगती हैं।

मुंह धोएं और पानी पिएं

सुबह उठने के बाद सबसे पहले नॉर्मल पानी से आंखों पर छींटे मारें इसके बाद खाली पेट 2 ग्लास पानी पिएं।

पानी से आपका शरीर हाइड्रेट रहता है और पेट साफ होता है। अगर आप पेट पर जमा चर्बी घटाना चाहते हैं,

तो एक ग्लास गुनगुने पानी में आधा नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं। इससे शरीर में जमा चर्बी कम होगी और वजन घटाने में मदद मिलेगी।

मुंह की बदबू, कब्ज एवं वजन घटाने में बेहद फायदेमंद नीबू पानी, सुबह के समय खाली पेट बस ऐसे करें सेवन

एक्सरसाइज करें

शौच के बाद थोड़ा टहलें और फिर कम से कम आधे घंटे एक्सरसाइज करें।

वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है।

इसके लिए आप अपने आसपास कोई जिम ज्वाइन कर सकते हैं या घर पर ही एक्सरसाइज और योगासन कर सकते हैं।

Best Sellers in Home & Kitchen

खानपान का ध्यान रखें

वजन घटाने के लिए जरूरी है कि आप अपने खानपान का ध्यान रखें।

सुबह का नाश्ता प्रोटीन और पौष्टिक तत्वों से भरपूर होना चाहिए।

इसके लिए नाश्ते में फल, जूस, अंडा, ब्रेड, ओट्स, पोहा आदि ले सकते हैं। खाने में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां, कच्चे सलाद, दाल और मोटे अनाज खाएं।

चाय और कॉफी की मात्रा कम करें। ध्यान रखें कि दिनभर न खाते रहें और रात का खाना सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले जरूर खा लें।

पूरे दिन पानी पीते रहें इससे आपको भूख नहीं सताएगी और शरीर भी हाइड्रेट रहेगा।

रात के खाने के बाद टहलें

रात के खाने के बाद बैठकर टीवी देखने, लेटने या सोने से बचें। खाना खाने के बाद कम

से कम 15-20 मिनट टहलने जाएं।

खाना खाने के 30-35 मिनट बाद ही पानी पिएं। अगर आप रोजाना इस दिनचर्या को

अपनाएंगे, तो आपका वजन तेजी से कम होगा और आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे।

Best Sellers in Grocery & Gourmet Foods

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News