HPV Vaccination; क्या सेक्सुअली एक्टिव होने, पर लगवानी चाहिए HPV Vaccine?

एच पी वी एक यौन संचारित वायरस है।;

Update: 2022-04-08 08:09 GMT

HPV वैक्सीनेशन कब और कैसे कराएं: HPV यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (human papilloma virus) एक ऐसा वायरस है जो यौन संचारित है हालांकि और भी बहुत से कारण है जिससे इस वायरस का संक्रमण हो सकता है। इसलिए हेल्थ विशेषज्ञ का मानना है कि अगर इस वायरस से प्रतिरक्षा पानी है तो हर महिला को HPV का टीका कम से कम 9 साल की उम्र के बाद से ही ले लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं को सेक्सुअली एक्टिव होने से पहले यह टीका दिया जाए तो काफी अच्छा रहता है।

क्या कहना है CDC का?

CDC के अनुसार इस तरीके से ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के प्रकारों को रोका जा सकता है क्योंकि यह वायरस अधिकतर गर्भाशय ग्रीवा (uterine cervix) के कैंसर के साथ साथ कुछ अन्य वेजाइनल कैंसर का कारण बनते हैं। इसलिए इसका टीका लगवाना बेहद जरूरी होता है।

क्या सेक्सुअली एक्टिव होने पर टीका लगवा सकते है?

यौन स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते है कि सामान्यतः यह टीका उस समय लगना चाहिए जब सेक्सुअली एक्टिव ना हो। ऐसा इसलिए क्योंकि सेक्सुअली एक्टिव ना होने से एचपीवी के संक्रमण होने का खतरा काफी कम होता है और संक्रमण से पहले ही वैक्सीन दे दी जाए तो इसका असर अच्छी तरह से होता है।

महिलाओं की वेजाइनल हेल्थ बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि अधिकांश महिलाओं में उनकी मृत्यु का कारण होता है वेजाइनल या इससे रिलेटेड कैंसर का होना। क्योंकि सही ज्ञान ना होने के कारण महिलाओं को इस तरह की समस्याओं को फेस करना पड़ता है। इसलिए बेहद जरूरी है कि HPV का वैक्सीनेशन सही समय पर कराया जाए, ताकि उनकी वेजाइनल हेल्थ सुरक्षित रहे।

Tags:    

Similar News