Honey Benefits: गर्मियों के सीजन में शहद खाने गजब के फायदे, यौन शक्ति और इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद
बरसों से शहद बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए एक औषधि की तरह घरों में इस्तेमाल होता आया है।
Honey Benefits In Summer season: गर्मियों के सीजन में थकान बहुत जल्दी आ जाती है क्योंकि शरीर में पानी और ऊर्जा की मात्रा लगातार कम हो जाता है। गर्मियों में कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ है जिनका सेवन करने के बारे में कहा जाता है लेकिन इसमें से सबसे रॉयल खाने की चीज है जिसका इस्तेमाल आप गर्मियों में बेझिझक कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं गर्मियों में शुद्ध शहद (Honey Bee) के इस्तेमाल के बारे में। मधुमक्खी के छत्ते से बना हुआ शुद्ध शहद हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है। तो चलिए जानते है कि शहद खाने के सेहत को क्या क्या लाभ पहुंचता है।
शहद में पाए जाने वाले सेहतमंद तत्व (Honey Nutrients)
बरसों से शहद बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए एक औषधि (Medicine) की तरह घरों में इस्तेमाल होता आया है। तो इस गर्मी में भी अपने शहद को इस्तेमाल करना ना भूलें क्योंकि इसमें इम्यूनिटी सिस्टम (Immunity System) को मजबूत करने की गजब की क्षमता होती है, जो आपके शरीर को चुस्त-दुरुस्त और स्वस्थ बनाता है। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट भी बताते हैं कि गर्मियों के मौसम में सहज स्वास्थ्य के लिए सबसे उत्तम भोजन है। आइए बात करते हैं इन में पाए जाने वाले न्यूट्रिशन के बारे में, इसमें फ्रक्टोज पाया जाता है। इसके अलावा इसमें कार्बोहाइड्रेट, राइबोफ्लेविन, नायसिन, विटामिन बी-6, विटामिन सी और एमिनो एसिड जैसे महत्वपूर्ण तत्व भी होते हैं। एनर्जी से भरपूर इस में ग्लूकोज और दूसरी तरीके की शर्कराएं पाई जाती है। इसमें कई तरह के विटामिन खनिज और अमीनो अम्ल पाया जाता है। घाव भरने के लिए और उत्तकों (Tissue) का उपचार करने के लिए यह मददगार होता है।
गर्मियों में शहद का सेवन सेक्सुअल पावर बढ़ाने में मददगार
शहद के अनोखे फायदे में से है एक फायदा यह है कि इस गर्मी के सीजन में इसका सेवन करेंगे तो यौन-शक्ति (sexual power) बढ़ती है। दरअसल एक रिसर्च के मुताबिक शहद सेवन करने से आपके टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है, इसके कई अच्छे फायदे होते हैं। अंदरूनी शक्ति बढ़ती और सेक्स टाइमिंग में भी इजाफा होता है।