Home Remedies for Mole: घरेलू नुस्खे अपनाकर चेहरे के मस्से और तिल से पाएं छुटकारा

अधिकतर लोग तो मस्सों (Mole) का ऑपरेशन भी करवा लेते हैं. लेकिन जब पूरा फेस मस्सों से भरा (Mole On Face) हो तो ऑपरेशन करवाना बहुत मुश्किल हो जाता है.

Update: 2022-05-19 06:21 GMT

Home Remedies for Mole: आपने अधिकतर लोगों के चेहरों पर तिल और मस्से (Wart And Mole) देखे होंगे जिन को लेकर वह बहुत अधिक परेशान रहते हैं. अधिकतर लोग तो मस्सों (Mole) को ऑपरेशन भी करवा लेते हैं. लेकिन जब पूरा फेस मस्सों से भरा (Mole On Face) हो तो ऑपरेशन करवाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप तिल और मस्सों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

लहसुन के उपयोग से हटाए तिल और मस्सों को

तिल और मस्से (Mole and Wart) को हटाने में लहसुन बहुत ही फायदेमंद होता है. तिल और मस्से को हटाने के लिए सबसे पहले आप लहसुन की कुछ कली छील कर रख ले. उसके बाद लहसुन की कली का पेस्ट बना लें ,पेस्ट बनाकर उसको तिल और मस्से वाली जगह रखकर उस पर बैंडेज लगा दे. अब आप इसे 4 से 5 घंटे तक लगाकर रखें उसके बाद बैंडेज को हटाकर गुनगुने पानी से धो लें ऐसा करने से आप तिल और मस्से से छुटकारा पा सकते हैं।

लहसुन और कैस्टर ऑयल के उपयोग से

लहसुन की तीन से चार कलियों को ले और पीसकर पेस्ट बना लें. फिर के कैस्टर ऑयल (Castor oil) की कुछ बूंदे मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को मस्से वाली जगह पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें। और सुबह गुनगुने पानी से धो लें ऐसा करने से 1 महीने में आपको अच्छा परिणाम मिलेगा।

लहसुन और एप्पल साइडर विनेगर के उपयोग से

लहसुन (Garlic ) की कलियों को पेस्ट बनाकर उसमें एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) मिला लें. उसके बाद इसे तिल या मस्से वाली जगह पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे. फिर गुनगुने पानी से धो लें. कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपको बेहतर परिणाम मिलेगा।

दोस्तों यह ठीक कुछ घरेलू उपाय जिनके जरिए आप अनचाहे मस्से या तिल को निकाल सकते हैं, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि यह काम करने से पहले आप एक्सपर्ट से एडवाइस जरूर लें।

Tags:    

Similar News