Ghee Benefits: स्किन इंफेक्शन को दूर करने सहित इन रोगो के लिए कारगर है घी, जानिए!

घी (Ghee Benefits) के कई फायदे है जो आपको जानना बहुत जरूरी है.

Update: 2021-11-11 11:15 GMT

Ghee Benefits:  घी (Ghee) हमारे जिंदगी का अहम् हिस्सा है. खाने में जब तक घी का सेवन नहीं किया गया हो खाना अच्छा नहीं लगता है. आप सोचते होंगे की घी केवल खाने के इस्तेमाल में आती है. तो ऐसा सोचना आपके लिए गलत हो सकता है. घी का इस्तेमाल कई रोगो को दूर करने के साथ-साथ  नाइट क्रीम के रूप में भी कर सकते हैं. घी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए तो फायदेमंद हैं ही. चलिए आज हम आपको बताते है घी के फायदे (Ghee Benefits). 

होंठो में कोमलता लाता है घी 

अक्सर देखा जाता है जब सर्दियों का मौसम आता है तो हमारे होंठ फट जाते है. ऐसे में अगर आप रात को सोते समय घी का इस्तेमाल करते है तो आपके होंठ में रौनकता वापस आ जाती है.  

इंफेक्शन का करता है दूर 

हमारे बीच ऐसे कई लोग है जो अपने स्किन इंफेक्शन से परेशान है. जैसे खुजली, त्वचा के संक्रमण, रेडनेस और स्किन की ड्राईनेस, ये सभी समस्या को घी जड़ से दूर कर देता है.  

चेहरे के धब्बे की करता है सफाई 

स्किन इन्फेक्शन के अलावा घी त्वचा पर काले धब्‍बों को दूर करने में भी बेहद काम आता है. चेहरे पर काले निशान और डार्क स्पॉट्स की समस्या है तो रात में घी लगाकर सोएं. इसका इस्तेमाल आप नाइट क्रीम की तरह कर सकते हैं.

थकान करता है दूर 

जब आप ज्यादा काम कर लेते हो तो आपको आँखों में थकान आ जाती है. ऐस में आँख के घेरे के पास घी लगाकर सोने से आंखों की थकान दूर होगी और अंडर आई सर्कल से भी राहत मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. रीवा रियासत  इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags:    

Similar News