Facial At Home: घर पर ही पाएं बेदाग स्किन, करें दही का फेशियल, जानिए तरीका
दही (Curd) फेस के लिए काफी बेनिफिशियल है, इससे ना सिर्फ त्वचा का ग्लो बना रहता है बल्कि त्वचा पर एजिंग के लक्षण भी नहीं आते।
Curd Face Pack: एक उम्र के बाद हर महीने फेशियल (Facial) कराने से त्वचा में खिंचाव बना रहता है और त्वचा चमकती रहती है। चेहरे पर ग्लो बना रहे, इसके लिए बहुत सी महिलाएं घर पर ही कुछ प्रोडक्ट यूज करके अपने चेहरे का ग्लो बढ़ाती हैं। आज हम आपको घर पर दही से फेशियल कैसे करते हैं, इसका तरीका बताएंगे। आपको बता दें कि दही फेस के लिए काफी बेनिफिशियल है। इससे ना सिर्फ त्वचा का ग्लो बना रहता है बल्कि त्वचा पर एजिंग के लक्षण भी नहीं आते। आइए जानते हैं कैसे करते हैं दही से घर पर ही फेशियल;
स्टेप -1 क्लीजिंग (cleansing)
यह फेशियल का फर्स्ट स्टेप होता है। क्लीजिंग करने से चेहरे की सारी गंदगी निकल जाती है और चेहरा साइन करने लगता है। आपको थोड़ा सा दही (Curd) हाथ में लेना है और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। अब इसे सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर मसाज करें। इसके बाद रुई की सहायता से अपना चेहरा साफ करें।
स्टेप -2 स्क्रबिंग (scrubbing)
थोड़ा सा दही लेकर उसमें थोड़ा चावल का आटा मिला लें और अपने चेहरे पर लगभग दो से तीन मिनट तक स्क्रब करें।
स्टेप -3 मसाज (Massage)
फेशियल का मुख्य स्टेप होता है मसाज का, जिससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है। आपको दही लेकर इसमें जैतून या बादाम का तेल मिलाना है और इसकी मदद से मसाज करनी है। एक बात ध्यान रखें हमेशा मसाज रिलैक्स होकर करें।
स्टेप -3 फेस पैक (Curd Face Pack)
फेशियल (Facial) का आखिरी स्टेप होता है फेस पैक लगाने का को कि बहुत महत्वपूर्ण स्टेप है। ये त्वचा को टाइट करता है और ओपन पोर्स को बंद करता है। दही (Curd) में आप कॉफी मिलाकर फेस पैक बनाए और फिर इस मिश्रण को अपने फेस पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ कर लें।
आपको बता दें कि अगर आप यह होममेड फेशियल (Homemade Facial) महीने में एक बार करेंगे तो आपका चेहरा ग्लो करेगा और टाइटनेस बनी रहेगी।