मोमोज खाने से युवक के पेट में हुआ विस्फोट, आंते फट गई..मोमोज खाने वाले पढ़ ले ये खबर नहीं होगा बहुत पछतावा...
मोमोज खाने से युवक के पेट में हुआ विस्फोट, आंते फट गई..मोमोज खाने वाले पढ़ ले ये खबर नहीं होगा बहुत पछतावा...जयपुर: मौसम में हो रहे बदलाव ने लोगो;
मोमोज खाने से युवक के पेट में हुआ विस्फोट, आंते फट गई..मोमोज खाने वाले पढ़ ले ये खबर नहीं होगा बहुत पछतावा…
जयपुर: मौसम में हो रहे बदलाव ने लोगो को परेशान करके रखा है. तेज मिर्ची और तेज चटनी के शौकीन लोग मोमोज को चाव से खाते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता की ये कितना नुकसानदायक है. ऐसा ही एक मामला जयपुर से आया है जहां एक युवक के मोमोज खाने के बाद पेट में विस्फोट होने की जानकारी मिली है.
स्वाद बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते है. सस्ते और स्वादिस्ट चीज़े खाने के लिए लोग बाहर का खाना बड़े चाव से खाते है. चीनी आईटम मोमोज भारत में धमाल मचा रहा है और लोग इसे बड़े चाव से खाते जा रहे है.
अब बात करते है जयपुर की जहा एक 27 वर्षीय युवक को मोमोज खाना इतना महंगा पड़ गया जितना उसने सोचा नहीं होगा। बाजार से निकलते वक़्त युवक अजमेर सिंह मोमोज को देख खुद को काबू नहीं कर पाया और तेज मिर्ची और तीखी चटनी खाने से युवक की आंते फट गई और पेट में विस्फोट हो गया.
कैंसर बीमारी से लड़ने में कारगार काला चावल विटामिन,कैल्शियम से है भरपूर, अच्छी कीमत में होता है बिक्री
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर ने युवक को तेज मिर्ची खाने के लिए मना किया था लेकिन युवक खुद पर काबू नहीं पा सका. जिसके बाद उसकी हालत ख़राब हो गई. डॉक्टर ने बताया की पेट में गैस बनने की वजह से अंदर प्रेशर बन गया जिसके कारण विस्फोट हो गया. हलाकि युवक को बचा लिया गया है और अस्पताल में उसका इलाज़ चल रहा है.
खैर ये खबर आपको इसलिए बताई जा रही है की पेट को लेकर कोई भी लापरवाही न करे और मोमोज खाने से बचते रहे. नहीं तो आपकी हालत भी युवक जैसे हो सकती है.
सेहत के लिए बेहद लाभकारी हैं अण्डे, सप्ताह में जरूर खाएं इतने अण्डे
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करें