इन समस्याओं की वजह से कम हो सकती है सूंघने की क्षमता, जानिए
कुछ चीजें आपके सूंघने की क्षमता पर असर डाल सकती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में..
Anosmia In Hindi: पिछले 2 सालों में अधिकतर लोगों का यह सोचना था कि अगर सूंघने की क्षमता खत्म हो जाए उसके साथ-साथ हल्का बुखार और खांसी हो तो उसे कोविड हो सकता है। जब सुगंध आना बंद हो जाए और किसी चीज का स्वाद ना आए तो यह समस्या एनोस्मिया कहलाती है। यह काफी परेशान कर देने वाली स्थिति होती है जो लाइफ को बुरी तरह से प्रभावित करती है। आज हम आपको बताएंगे कि को गेट के अलावा कुछ ऐसी बीमारी भी होती है जिसमें सुगंध जा सकती है आइए जानते हैं इनके बारे में;
जुकाम, साइनसाइटिस और एलर्जी
श्वास से जुड़े कई ऐसे वायरस है जिनकी वजह से सुगंध जाना लाजमी है। सर्दी जुखाम की तरह वायरल इंफेक्शन की वजह से भी सूंघने की शक्ति चली जाती है और यह समस्या काफी टाइम तक रह सकती है। अगर कोई गंभीर एलर्जी हो या फिर पुरानी साइनस हो तो भी सुगंध से संबंधित समस्या हो सकती है।
सिर पर लगी चोट
यदि सिर पर या दिमाग पर कोई ऐसी चोट लगे जो ट्रौमेटिक हो, इस कारण भी लोगों की सूंघने की शक्ति खत्म हो जाती है क्योंकि हमारे दिमाग का कुछ हिस्सा हमारे घ्राण तंत्र से जुड़ा होता है। सिर पर चोट का असर इस तंत्र पर पड़ सकता है जिसके कारण लोग एनोस्मिया का शिकार हो सकते हैं।
कुछ दवाइयों की वजह से भी प्रभावित हो सकती है सुगंध की क्षमता
टॉक्सिक केमिकल और कुछ दवाइयों के कारण भी लोगों की सुनने की शक्ति प्रभावित हो सकती है जैसे कि एंपीसिलीन और टेटरासाइक्लिन जैसी कुछ एंटीबायोटिक्स पिएनस पिया का कारण बन सकती है।
बढ़ती उम्र
एनोस्मिया की स्थिति तब भी हो सकती है जब दिमाग की नसें किसी तरह की क्षति से पीड़ित हो। उम्र बढ़ने के साथ-साथ सुनने की क्षमता कम होना एक संभावित परिणाम हो सकता है, क्योंकि दिमाग की नसें और रिसेप्टर्स कमजोर हो जाते हैं।