Diabetes Symptoms: दिखे ये लक्षण तो समझ लें हाई हो रहा है शुगर

हाई ब्लड शुगर (High Blood Sugar) का एक कॉमन लक्षण होता है प्यास और भूख ज्यादा लगना।;

Update: 2022-04-29 08:15 GMT

High Blood Sugar: हाई ब्लड शुगर यानी कि हाइपरग्लेसीमिया, एक ऐसी स्थिति जो अधिकतर उन लोगों में ज्यादा होती है जो डायबिटीज के मरीज होते हैं, हेल्थ विशेषज्ञों के अनुसार हाइपरग्लेसीमिया को रोकने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने ब्लड में शुगर के लेवल को कंट्रोल रखें। इस स्थिति को कण्ट्रोल किया जा सकता है अगर आपका डायबिटीज का लेवल कंट्रोल हो तो। आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके ब्लड में शुगर का लेवल हाई (High Blood Sugar) हो रहा है;

ज्यादा प्यास लगना

हाई ब्लड शुगर का एक कॉमन लक्षण होता है प्यास और भूख ज्यादा लगना। अगर किसी व्यक्ति को बार-बार प्यास लग रही है तो ये हाई शुगर का लक्षण होता है क्योंकि जब मसल्स में ज्यादा मात्रा में ग्लूकोस पहुंच जाता है तो शरीर डिहाइड्रेटेड होने लगता है और प्यास ज्यादा लगने लगती है। इसके अतिरिक्त आपका शरीर खून को पतला करने और ग्लूकोस लेवल को कम करने के लिए आपके बॉडी के 30 उससे ज्यादा लिक्विड खींचता है।

आंखो से धुंधला दिखाई पड़ना

अगर आपको ज्यादा साफ नहीं दिखाई दे रहा है तो यह हाइपरग्लेसीमिया का लक्षण हो सकता है। आंखों से ज्यादा धुंधला दिखाई देना हाई ब्लड शुगर लेवल का एक संकेत है टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित मरीज को नेत्र रोग जल्दी हो जाता है जिसका नाम है डायबिटिक रेटिनोपैथी और डायबिटीज मैकुलर एडिमा।

ज्यादा थकान

अगर आपको बिना किसी कारणवश बार-बार थकान महसूस हो रही है तो इस चीज को गंभीरता से लें और तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें। हो सकता है आपका ब्लड शुगर लेवल हाई हो, डॉक्टर से सलाह लें और निर्देशानुसार दवाइयों को फॉलो करें ।

दोस्तों शरीर में अगर कोई भी समान लक्षण कभी भी दिखाएं तो उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि शरीर में कब किस समय किस बीमारी का प्रवेश हो जाइए कोई भी नहीं जान सकता। इसलिए समय-समय पर जाकर कराते रहें और अपने डॉक्टर से संपर्क बनाए रखें



Tags:    

Similar News