COVAXIN : BHARAT BIOTECH ने ऐसे लोगों को कोरोना वैक्सीन ना लगवाने की सलाह दी, पढ़ें FACT-SHEET...

COVAXIN बनाने वाली BHARAT BIOTECH ने एक FACT-SHEET जारी की है. इसमें कुछ लोगों को BHARAT BIOTECH ने कोवाक्सिन न लगवाने की सलाह कंपनी ने दी

Update: 2021-02-16 06:44 GMT

BHARAT BIOTECH ने जारी की FACT-SHEET

COVAXIN FACT-SHEET / 16 जनवरी से पूरे भारत में COVISHIELD और COVAXIN के टीके लगाए जा रहें हैं. इस दौरान कई लोगों ने वैक्सीन से हो रहें साइड इफ़ेक्ट की शिकायते भी की हैं. इस पर COVAXIN बनाने वाली BHARAT BIOTECH ने एक FACT-SHEET जारी की है. इसमें कुछ लोगों को BHARAT BIOTECH ने कोवाक्सिन न लगवाने की सलाह कंपनी ने दी है.

COVAXIN बनाने वाली भारत बायोटेक के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक (IMMUNITY SYSTEM) क्षमता कमजोर होती है या वे ऐसी दवा पर होते हैं जो उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करते हैं और एलर्जी वाले लोगों को कोवाक्सिन शॉट (COVAXIN SHOT) नहीं लेना चाहिए.

सरकार की उलट सलाह

इससे पहले, सरकार ने कहा था कि जो मरीज इम्युनो-सप्रेसेंट पर हैं या प्रतिरक्षा की कमी से पीड़ित हैं वे वैक्सीन ले सकते हैं लेकिन प्रतिक्रिया ऐसे व्यक्तियों में कम प्रभावी होगी. आमतौर पर कैंसर के मरीज जो कीमोथेरेपी, एचआईवी पॉजिटिव लोग होते हैं और जो स्टेरॉयड पर होते हैं, वे इम्यून-सप्रेस होते हैं.

क्या कहती है BHARAT BIOTECH की FACT-SHEET

BHARAT BIOTECH की FACT-SHEET कहती है कि एलर्जी के इतिहास वाले लोग, जिन्हें बुखार है, जिन्हें ब्लीडिंग डिसऑर्डर है या ब्लड थिनर है, जो प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग करते हैं, और किसी भी अन्य गंभीर स्वास्थ्य से संबंधित समस्या के लिए इंजेक्शन नहीं लगवाना चाहिए. अगर कोई शख्स पहले कोई और वैक्सीन ले चुका है तो उसे भी कोवैक्सीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

ऐसे लोग न लें COVAXIN का शॉट

जिन लोगों को एलर्जी का पुराना इतिहास है

जिन्हें बुखार हो

ऐसे लोगों को जो लोग ब्लीडिंग डिस्आर्डर की समस्या से पीड़ित हों

गर्भवती महिला

अगर कोई महिला स्तनपान करा रही हो

अगर COVID- 19 की दूसरी वैक्सीन ली हो

लांच हुआ आपके बजट वाला Samsung का यह धांसू Smartphone, जानिए Specification और Price

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News