गुलाब के फूल के फायदे: Gulab Ke Phool Ke Fayde
Gulab Ke Phool Ke Fayde: गुलाब के फूल के अनेक फायदे है जो आपको जानना चाहिए.;
गुलाब का फूल (Gulab Ke Phool Ke Fayde In Hindi) एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे आप चाहे चेहरे पर लगाएं या उसका सेवन करें. गुलाब का फूल एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे आप चाहे चेहरे पर लगाएं या उसका सेवन करें. फूलों का उपयोग गुलाब जल, गुलाब पाउडर, फेस पैक और कई दवाएं बनाने में भी होता है. यह बात सभी जानते हैं कि खूबसूरती बढ़ाने में गुलाबजल का कोई तोड़ नहीं.
गुलाब के फूल के फायदे: Gulab Ke Phool Ke Fayde In Hindi
गुलाब मधुर, कड़वा, तीखा, शीतल, लघु, चिकना, वातपित्त कम करने वाला, लिबिडो, हृदय संबंधी बीमारी, पौष्टिकता सोखने का गुण, रुचिकारक, खाना पचाने में सहायक, आँखों के लिए फायदेमंद, शुक्रल (Spermatic), दीपन (Stomachic), वर्ण्य (colouration) तथा रसायन (Rejuvinating) गुण से भरपूर होता है.
यह मुख संबंधी रोग, रक्तपित्त (नाक-कान से खून बहने की बीमारी), दाह या जलन, तृष्णा या प्यास लगने का रोग, विष, छर्दि या उल्टी तथा रक्तातिसारनाशक या दस्त से खून निकलने जैसे बीमारियों के इलाज में लाभदायक होता है.
गुलाब के फूल में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो वजन घटाने के लिए बेहद कारगर साबित होता है. इसके लिए आपको गुलाब की करीब 12 पंखुड़ियों को पानी में डालकर उबाल होगा. जब पानी पूरी तरह से उबल जाए तो उसके बाद उसमें एक चम्मच शहद और एक चुटकी दालचीनी पाउडर मिला लें, इसके बाद सेवन करें.