Beer Disadvantages: एक दिन में दो बियर पीने से दिमाग को दस साल की उम्र तक नुकसान पहुंचता है

Beer Disadvantages: जिस बियर को लोग सेहत बनाने के नामपर पीते हैं वो उस शख्स के दिमाग की भजिया फाड़ देती है;

Update: 2022-03-13 09:53 GMT
 एक स्टडी में खुलसा हुआ है कि अलकोहल का सेवन करने से कई सालों तक दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है
रिसर्च में पता चला है कि प्रतिदिन निर्धारित मात्रा से ज़्यादा शराब का सेवन करने से दिमाग के वाइट और ग्रे मैटर का साइज़ सिकुड़ने लगता है 
यह रिसर्च ज्यादा पीने वाले लोगों के दिमाग की टेस्टिंग के आधार पर की गई है. जिसमे यह पता चला है कि इससे फर्क नहीं पड़ता आप कितना अल्कोहल का सेवन करते हैं, ये आपके दिमाग को नुकसान पहुंचाता ही पहुंचाता है 

Beer Disadvantages: इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अल्कोहल का सेवन इंसान के लिए हानिकारक है. खासकर दिमाग के स्वस्थ के लिए यह किसी जहर से कम नहीं है। लोग हमेशा सोचते हैं कि थोड़ी सी शराब पीने से कोई नुकसान नहीं होता बल्कि लोग इसके फायदे गिनाते हैं. लेकिन ऐसा कतई नहीं है। शराब के सेवन में दिमाग पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है इसके लिए एक रिसर्च की गई है और उसकी रिपोर्ट आपकी बुद्धि खोल देगी। 

एक रिसर्च में यह पता चला है कि दिन में  2 बियर पीने से ब्रेन सेल डैमेज हो सकते हैं, और इसका असर 10 सालों तक बना रह सकता है। स्टडी ने शराब की खपत और दिमाग  में ग्रे और सफेद पदार्थ की मात्रा को बेहतर ढंग से समझने के लिए देखा कि बीयर की छोटी मात्रा से भी वर्षों तक नुकसान कैसे हो सकता है।

कैसे नुकसान होता है 

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये पता लगाने के लिए UK के बायोबैंक ने 36000 से ज़्यादा लोगों का MRI टेस्ट किया, रिसर्चर्स ने पाया कि शराब का सेवन करने से दिमाग में सफ़ेद और ग्रे पदार्थ (white and grey matter) की मात्रा कम हो सकती है। लोगों को अबतक यह लगता था कि कम मात्रा में शराब का सेवन करने से कुछ नुकसान नहीं होता, लेकिन यहां बात किडनी या लिवर या फिर  दिल की नहीं दिमाग की हो रही है। जिसे नुकसान होता ही होता है चाहे आप कितना भी कम पिएं 

रिसर्च का परिणाम चौकाने वाला है 

रिसर्च के नतीजे चौकाने वाले थे, शराब पीना छोड़ चुके लोगों के दिमाग के सफ़ेद और ग्रे मैटर शराब पीने वाले लोगों के दिमागी प्रभाव से कुछ अलग नहीं थे. इससे यह पता चलता है कि फर्क नहीं पड़ता आप कितना पीते हैं, अगर आप इसका सेवन करते हैं तो नुकसान होना तय होता है. रिसर्चर अब इस विषय में आगे और नई शोध कर रहे हैं, जिसमे वह यह पता लगा रहे हैं कि एक दिन में एक बियर पीना बेहतर है या हफ्ते में एक ही दिन 7 बीयर गटक जाना। 

इस पोस्ट में शराब का सेवन करने के लिए नहीं बल्कि उसके दुष्परिणाम के बारे में हुई रिसर्च के बारे में लिखा गया है. हम लोगों को पीने-पिलाने के लिए कतई मोटिवेट नहीं कर रहे हैं 



Tags:    

Similar News