एमपी के ग्वालियर में नकली नोट छापते दो गिरफ्तार
ग्वालियर में नकली नोट छापते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा किराए का कमरा लेकर नकली नोटों को छापने का कारोबार किया जा रहा था।;
ग्वालियर में नकली नोट छापते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा किराए का कमरा लेकर नकली नोटों को छापने का कारोबार किया जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। कमरे की तलाशी लेने पर नकली नोट के अलावा नोट छापने के स्कैनर, प्रिंटर और बॉण्ड पेपर भी पुलिस को मिले हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला
मुखबिर द्वारा एसएसपी अमित सांघी को यह सूचना मिली कि माधौगंज थाना क्षेत्र इलाके के गुढ़ा स्थित कृष्णा कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा 5सौ एवं सौ रुपए के नकली छापकर बाजार में खपाया जा रहा है। जिस पर क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दण्डोतिया को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर तस्दीक के लिए भेजा गया। पुलिस द्वारा कृष्णा कॉलोनी गुढ़ा में जब एक मकान के अंदर दबिश दी तो पाया कि यहां दो लोग मौजूद हैं साथ ही कमरे के अंदर कलर प्रिंटर, डेस्कटॉप, स्केनर तथा बॉण्ड पेपर रखे मिले। जब इनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो एक ने अपने अपना नाम बंटी कुशवाहा तथा दूसरे ने मनोज कुशवाहा बताया।
5सौ व सौ रुपए के मिले नकली नोट
टीम द्वारा दबिश के दौरान जब कमरे की तलाशी ली गई तो इनके पास से पांच-पांच सौ के 12 व सौ रुपए के 11 नकली नोट बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी थाना पुरानी छावनी व थाना थाटीपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनके द्वारा किराए का कमरा लेकर इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपियों द्वारा अभी 15 दिन पूर्व ही यहां किराए पर कमरा लिया था और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
प्रतिदिन छापते थे 4 हजार रुपए
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह नकली नोट इतने अच्छे तरीके से छापते थे कि किसी को नोटों पर शक नहीं होता था। वह प्रतिदिन तीन से चार हजार रुपए स्कैनर से स्कैन कर बॉण्ड पेपर पर कलर प्रिंटर से प्रिंट निकालते थे और असली नोट के साइज में कटिंग कर बाजार में खपा देते थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस यह पूछताछ कर रही है कि अभी तक बाजार में उनके द्वारा कितने नोट खपाए जा चुके हैं।