MP के ग्वालियर में हत्या की सजा काट रहे कैदी की गोली मारकर हत्या, बीच सड़क हत्यारों ने 3 गोलियां मारी; कनाडा से कॉन्ट्रेक्ट किलिंग का शक
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा में पैरोल पर बाहर आए एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को कनाडा से कॉन्ट्रेक्ट किलिंग कराए जाने का शक है।;
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में एक सनसनीखेज वारदात में हत्या की सजा काट रहे एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार शाम को सिटी थाना क्षेत्र में हुई, जब जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार (45) अपने घर के बाहर टहल रहा था।
दो बाइक सवार बदमाशों ने मारीं 3 गोलियां
पुलिस के मुताबिक, दो बाइक सवार बदमाश वहां आए और जसवंत को आवाज दी। जैसे ही जसवंत उनकी तरफ मुड़ा, उन्होंने उस पर तीन गोलियां चला दीं और फरार हो गए। जसवंत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कनाडा से कॉन्ट्रेक्ट किलिंग का शक
जसवंत 2016 में हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और 28 अक्टूबर को ही पैरोल पर बाहर आया था। पुलिस को शक है कि यह कॉन्ट्रेक्ट किलिंग का मामला हो सकता है। जसवंत की पत्नी के मामा का परिवार कनाडा में रहता है और वे कुछ दिन पहले ही ग्वालियर आए थे।
पुलिस जांच में जुटी
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच के आदेश दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही, जसवंत द्वारा की गई हत्या के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।